विवाह की रस्म के दौरान हार्ट अटैक से लड़की की मौत, लेकिन बिना दुल्हन के नहीं लौटी बारात

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

गुजरात (संस्कार सृजन) गुजरात में शादी की रस्मों के दौरान ही एक युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शादी के दौरान ही दुल्हन बनी हेतल अचानक गिर पड़ीं। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि हेतल की मौत रास्ते में ही हो चुकी थी। हेतल की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। इतनी कम आयु में हार्ट अटैक की घटना से हर कोई हैरान है। हेतल की मौत के बाद शादी के जश्न में डूबे घराती और बराती सदमे में आ गए। हालांकि इसके बाद दोनों परिवारों के बुजुर्गों ने एक नया रास्ता निकाला। 

यह रास्ता कि दूल्हे बने विशाल की बारात खाली ना लौटाई जाए। इसके बाद हेतल की छोटी बहन को दुल्हन के जोड़े में सजाया गया और मंडप पर लाया गया। इस तरह विशाल की शादी हेतल की छोटी बहन से संपन्न हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी होने तक हेतल के शव को रखा गया। बारात की विदाई के बाद ही हेतल के शव का अंतिम संस्कार किया गया। बेहद कम उम्र में हार्ट अटैक की घटना से हर कोई हैरान है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही 24 साल के एक सिपाही की भी जिम में कसरत के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

इसके अलावा हल्दी की रस्म के दौरान हार्ट अटैक से ही एक लड़के की भी मौत हुई थी। कहा जा रहा है कि गुजरात के भावनगर में हेतल की मौत के बाद समाज के लोगों ने परिवार को छोटी बेटी से विशाल की शादी करने को राजी किया। इलाके के पार्षद लक्ष्मण भाई राठौर ने कहा कि समाज के लोगों ने हेतल के परिवार के लोगों से कहा कि वे लोग एक मिसाल कायम करें। दूल्हे विशाल की बारात को बिना दुल्हन के न भेजें। इसके बाद फैसला लिया गया कि छोटी बहन की शादी ही विशाल से कर दी जाए। हालांकि परिवार बेटी की अचानक हुई मौत से बेहद दुखी था और छोटी बेटी से विवाह के लिए राजी नहीं था। 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments