राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी का चौमूँ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी का चौमूँ आगमन पर जगह जगह अभिनंदन किया गया। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी का भाजपा नगर मंडल चौमूँ और भाजपा देहात मंडल बांसा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में सुभाष सर्किल पर माला एवं साफ़ा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुकेश चोपड़ा के नेतृत्व में टांकरड़ा बस स्टैंड एवं रामगट्टा स्टेण्ड पर, पंचायत समिति गोविंदगढ़ प्रधान रामस्वरूप यादव के नेतृत्व में जयसिंहपुरा बस स्टैंड पर और पूर्व सरपंच विष्णु नागर के नेतृत्व में कालाडेरा बस स्टैंड पर अभिनंदन किया गया। कालाडेरा में श्री मोनी बाबा पैराडाइज के उदघाटन समारोह में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र मे भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य कर रही है। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। 

विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूँवासियों के लिए पेयजल की समस्या का मुद्दा राज्यसभा में उठाकर समाधान करवाने की बात कही। साथ ही उन्होंने नव प्रतिष्ठान के लिए लालचंद खोज और व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान खोज को बधाई दी।

इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानन्द कुमावत, भाजपा देहात मंडल बांसा अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, मुकेश चोपड़ा, पूर्व सरपंच विष्णु नागर, उपप्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोड़, पूर्व फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा, पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट, मदन लाल , लक्ष्मी नारायण मीणा, मुरारी लाल, लालचंद रेगर, हर्ष हाटवाल, सोहन कुमावत, नरेंद्र, सुशील शर्मा, महेश नागर, महेश बरमुण्डा, मुकेश पतालिया, लालचंद कुमावत, टोडरमल, सुमित नामा, अमित जांगिड़, रामलाल सोड, सांवरमल कुमावत, उपाध्यक्ष श्रवण मुनीम, नरोत्तम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य महेश यादव, लालचंद यादव, लक्ष्मण चोपड़ा, कुशलपुरा सरपंच मांगीलाल शर्मा, बन्नालाल जाटावाली, फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य महेश बलेसरा, किशोर शर्मा, घासीराम शर्मा, नानछी लाल शर्मा, ग्यारसी लाल शर्मा, मगन सिंह, धर्मेंद्र यादव, बाबुलाल जड़वाल, अमरचंद, लालचंद बुनकर, रिशपाल कुमावत, उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, कमलेश कुमार संत, सुल्तान गुर्जर, रामू हैंडपंप हीरालाल सांवरिया सुरेश जांगिड़, दयाल सैनी, कैलाश सैनी, नरेंद्र सैनी, महेश सेरावत, राजेश चोपड़ा, सी एम खटीक, सुमन सैनी, वंदना, गुलाब लाम्बा, कमलेश मीना, राहुल शर्मा,  मदन गोरा, मोहन यादव, कैलाश सैन, अजित, कल्याण कुमावत, भंवर हरसोलिया, आजाद नुवाल, भगवान गोरा, झुंझार, ललिता, मदन बोरा, रामनारायण कुरलिया सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments