सैनी समाज ने सरकार के समक्ष रखी 11 सूत्रीय मांगें ,नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी

गौ माता को लम्पी वायरस से बचाएँ!

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान माली सैनी समाज 12 फीसदी आरक्षण समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है। इस संदर्भ में आज राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के जरिए समाज ने सरकार के समक्ष अपनी माॅंगें रखी और नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक चन्द्र प्रकाश सैनी ने कहा कि समाज लंबे समय से अपने हक के लिए शांतिपूर्वक तरीके से प्रयास कर रहा है। अब सरकार को इस पर विचार करना ही होगा। उन्होंने निम्न मांगंे रखी। सैनी, माली, कुशवाह, मौर्य, रेड्डी को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण। महात्मा ज्योतिबा फुले दंपति को भारत रत्न दिलवाने के लिए राज्य सरकार केन्द्र को प्रस्ताव भेजे। महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। महात्मा फुले फाउंडेशन का निर्माण किया जाए। महात्मा फुले बागवानी विकास बोर्ड का गठन किया जाए। भारतीय सेनओं में सैनी रेजिमेन्ट के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव बनाकर भेजें। फुले दंपती के नाम से संग्रहालय का निर्माण किया जाए व उनकी जयंती पर अवकाश की घोषणा हो। सैनी ;मालीद्ध समाज के लिए एक एक्ट का निर्माण किया जाए जिससे अत्याचार करने वालों पर कार्यवाही हो। विश्वविद्यालयों में महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले के नाम से शोधपीठ की स्थापना की जावें। आंदोलन के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलनकारियों के खिलाफ हुए मुकदमे वापस लिए जाए। आंदोलनकारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कर्रवाई की जाए आदि। 

प्रेस वार्ता में पूर्व पार्षद रोशन लाल सैनी, ऑल राजस्थान काॅन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के  प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, फुले बिग्रेड सलाहकार किशोर टांक, प्रवक्ता विनोद सैनी, प्रदेशाध्यक्ष यूथ विंग जयप्रकाश सैनी प्रवीण गहलोत व समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- बाबूलाल सैनी 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments