प्रेस क्लब कार्यालय के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी - रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) पिछले 23 वर्षों से चली आ रही प्रेस क्लब कार्यालय की मांग को लेकर चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब चौमूं कार्यालय के लिए नगर पालिका से जमीन का आवंटन करवा लें, जिसके बाद कार्यालय भवन निर्माण की जिम्मेदारी उनकी हैं। कार्यालय निर्माण के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। चौमूं तहसील के सामोद स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित प्रेस क्लब संस्था चौमूं के स्नेह मिलन समारोह में विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश प्रवक्ता होने के नाते मेरा भी पत्रकारों से गहरा लगाव रहा है। इसी कारण से पत्रकारों की हर समस्या के समाधान के लिए उनके साथ खड़ा हूं। 

समारोह में जार के प्रदेश अध्यक्ष हरीवल्लभ मेघवाल ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष बहुत सारी चुनौतियां हैं और सरकार से मिलने वाली सुविधाएं सीमित हैं। इस दौरान मेघवाल ने पत्रकारों के कल्याण के लिए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी साझा की। वरिष्ठ पत्रकार एएस सिलावट ने कई दशकों के अपने पत्रकारिता के अनुभव साझा करते हुए वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियों पर विचार व्यक्त किए। 

समारोह में डॉ.श्रवण बराला, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं चौमूं इकाई अध्यक्ष डॉ. एन.के. अग्रवाल, डॉ. रामनारायण यादव, डॉ. शिखा मील, भाजपा के युवा नेता श्याम शर्मा, डॉ. हनुमान बराला आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र रांगेय ने कहा कि चौमूं प्रेस क्लब के लिए कार्यालय की लंबे समय से मांग चली आ रही है। हमारा पहला लक्ष्य प्रेस क्लब संस्था चौमूं के लिए कार्यालय की जमीन आवंटित करवाना और कार्यालय बनवाना है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजानंद कुमावत ने कहा कि पत्रकारिता में कोई छोटा और बड़ा नहीं होता है सभी पत्रकारों के अधिकार और जिम्मेदारी समान है। महामंत्री बी.एल. भंडारी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

निजी चिकित्सालय में पत्रकारों को मिले रियायत - स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब संस्था चौमूं के पूर्व अध्यक्ष आशीष तिवाड़ी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र के अंशकालिक पत्रकारों अभी स्वीकृत पत्रकारों जैसी सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। इस दौरान आशीष तिवाड़ी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से प्रेस क्लब संस्था चौमूं के पत्रकारों और उनके परिवारजनों के लिए निजी चिकित्सालय में होने वाले चिकित्सकीय खर्च पर रियायत देने की मांग उठाई। मांग पर आईएमए के चौमूं इकाई अध्यक्ष डॉ. एनके अग्रवाल ने भरोसा दिया कि जल्द ही हमारे पदाधिकारियों की एक मीटिंग आयोजित कर पत्रकारों के लिए चिकित्सकीय खर्च में रियायत देने का काम किया जाएगा। 

इन्हें बनाया नया सदस्य - प्रेस क्लब के महामहामंत्री बी.एल.भंडारी ने बताया कि प्रेस क्लब संस्था चौमूं में पत्रकार कमलेश कुमार शर्मा, मदनलाल सैनी, भंवरलाल सैनी, राजेंद्र कुमार सैनी, मूल सिंह नाथावत, ताराचंद यादव, जेपी जाट, रामलाल देवंदा, भंवर लाल सैनी, सीताराम कुमावत, रघुनन्द शर्मा, मदन लाल सैनी, सतीश शर्मा, मनीष यादव, अजय कुमार पारीक, तारा चन्द यादव, मूल सिंह नाथावत, उस्मान, संदीप अग्रवाल, हनुमान सहाय, गुलाब बागोरिया व राजेश सैनी को नया सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही सदस्यों की संख्या 51 हो गई है।

प्रेस क्लब संस्था में नए सदस्यों का किया स्वागत - प्रेस क्लब संस्था चौमूं  में शामिल हुए पत्रकार मनोज कुमार सैनी, कमलेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, मदनलाल सैनी, भंवरलाल सैनी, राजेंद्र कुमार सैनी, मूल सिंह नाथावत, ताराचंद यादव, जेपी जाट, रामलाल चौधरी, रघुनन्दन शर्मा, मनीष यादव, डी.के कुमावत, गुलाब बागोरिया, राजेश स्वामी, उस्मान मणियार, संदीप अग्रवाल ,कमलेश पाराशर, प्रदीप सोनी, आदि पत्रकारों का माला पहनाकर प्रेस क्लब संस्था चौमूं का सदस्य बनने पर स्वागत किया गया। साथ ही पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिवाकर भारती, कैलाश पाराशर रामअवतार शर्मा, के एल कुमावत सहित पत्रकार भी मौजूद रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


      

Post a Comment

0 Comments