मोरिजा सरपंच मंगल चंद सैनी के सानिध्य में हुआ वृक्षारोपण

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) हरित पखवाडे के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरिजा सरपंच मंगल चंद सैनी के सानिध्य में बस स्टैंड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड व राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण किया गया | 

सरपंच मंगल चंद सैनी ने कहा की हरियाली ही खुशहाली लेकर आती है एवम पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ अवश्य लगाने चाहिए व लगाए गए पेड़ो का संरक्षण भी करना चाहिए | इस अवसर पर अनुपम आत्रेय ने कहा की कोरोना के समय ऑक्सीजन के लिए हमें जूझना पड़ा था इसलिए केवल पेड़ पौधे ही ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकते है इसलिए हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। भामाशाह व समाज सेवी व पूर्व वार्ड पंच हनुमान सहाय सैनी ने 51 छायादार व फलदार पेड़ उपलब्ध कराए गए। हनुमान सहाय सैनी ने कहा की लगाए गए पेड़ो का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

इस दौरान सरपंच मंगल चंद सैनी के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश जिंगोनिया, राजकीय वरिष्ठपाध्याय संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, समाज सेवी अनुपम आत्रेय, अशोक कुमार मीणा, व्याख्याता मुकेश मीणा हाटवाल, कैलाश सेठी, लीलाधर शर्मा, गिरिजा शंकर शर्मा, कैलाश कुमावत, बनवारी लाल शर्मा, शारीरिक शिक्षक विक्रम मीणा, सांवर मल जड़वाल, अक्षय कुमावत आदि ने बच्चों के साथ पौधों के संरक्षण के संकल्प के साथ वृक्षारोपण किया साथ ही इस मौके पर अशोक कुमार मीणा पूर्व कृषि मंडी सदस्य, शंकर लाल यादव सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-24000

Post a Comment

0 Comments