मानवता के लिए योग थीम पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जयपुर द्वारा 21 जून 2022 को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस "मानवता के लिए योग" थीम पर श्री भवानी निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरलीपुरा, जयपुर में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था सचिव गुलाब सिंह मेड़तिया एवं नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने योग सत्र का उद्घाटन किया। संस्था के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बगड़, वार्ड पार्षद सुरेश जांगिड़ उपस्थित रहे, जयपुर फिटनेस क्लब की संचालिका योगाचार्य शिवांगी शर्मा द्वारा योगा दिवस के उपलक्ष पर योग से रोग को ठीक करने के योग-साधना, भस्त्रिका प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाति प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराया।

श्री भवानी निकेतन विद्यालय के एनसीसी एवं नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडलों के युवाओं को उपनिदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि योग शरीर को जागृत करने और मजबूत करने का माध्यम है इसलिए युवाओं को नियमित रूप से योग करना चाहिए योग से हमारा शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है इसे जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

संस्था सचिव ने युवाओं को योग का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन में सफल होना है, तो योग करना जरूरी है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अर्चना अग्रवाल, सुरेश जांगिड़ ने भी युवाओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण कुलदीप वर्मा एवं संचालन राजेश स्वामी ने किया आभार प्रदर्शन संजय भिंडा एवं सुमन शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में लोकेश कुमार, बाबूलाल वर्मा, राहुल शर्मा राधेश्याम, महेंद्र सिंह का सहयोग रहा एवं कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments