जिला परिषद की साधारण सभा में उप जिला प्रमुख डागर ने ग्रामीण विकास के लिए कई प्रस्ताव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जिला परिषद जयपुर सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक में उप जिला प्रमुख जयपुर मोहन डागर ने विकास कार्यो के प्रस्ताव जिला प्रमुख, जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसमित सिंह संधू एवं जिला अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव लिए। 

जिसमें नरेगा स्कीम के तहत राजस्व गावों में चारागाह भूमि में वृक्षारोपण करवाने, ग्रीष्म ऋतु के चलते पशुओं के लिए पेयजल घाट बनवाने, जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत राजस्व गावों को पेयजल से जोड़ने,जयपुर जिले की सभी तहसील व जयपुर जिले की प्रत्येक पंचायत समिति में छात्र- छात्रा कालेज खुलवाने, यमुना नदी का पानी बांडी नदी में जोडकर जयपुर में आपूर्ति करवाने , जिला परिषद द्वारा स्वीकृत कार्यो की किर्यान्वित रिपोर्ट को समय पर सभी सदस्यों को जारी करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा टुटी हुई सड़कों का नवीनीकरण करने, किसानों को आसानी से फसली ऋण दिलवाने, आँगनबाडी केन्द्रो , राजकीय विधालयों में पानी की उचित व्यवस्था करने, नवीन ग्राम पंचायतों में भवनों का निर्माण करवाने सहित अन्य विकास कार्यो पर प्रस्ताव लिये। 

बैठक में विराटनगर विधायक इन्द्राराज सिंह गुर्जर, जिला परिषद सदस्य हरिनारायण गठाला, सुरेन्द्र राजावत, हरसहाय यादव, रेखा पिपलीवाल, कमलेश देवी ,सुरेन्द्र बराला, राजेश वर्मा, जितेश चौधरी, हरफुल माखन, जगदीश नारायण,  कमलेश देवी, महेन्द्र चौधरी, निर्मला यादव, पेमाराम सेपट, विमला यादव, सुनिता देवी, सरोज देवी , रामरतन नासना, भजनलाल कुमावत, संतोष कँवर, जयनारायण गुर्जर, श्रद्धा देवी, प्रधान मानसी देवी, हरदेव यादव, रामफुल गुर्जर, बुंदी गुर्जर, संतोष देवी, बद्रीनारायण बागडा़ सहित कृषि, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments