राजस्थान बोर्ड बारहवीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट हुआ जारी:जयपुर में लड़कियों ने मारी बाजी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जयपुर में इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। जयपुर में कॉमर्स स्ट्रीम में 98.73% लड़कियां पास हुई है। जबकि 97.18% लड़के पास हो सके हैं। इसी तरह साइंस स्ट्रीम में भी 97.63% परसेंट लड़कियां पास हुई है। जबकि 95.02% ही लड़के पास हो सके हैं। स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.rajeduboard.rajasthan.gov.in रिजल्ट देख सकते है।

12th कॉमर्स स्ट्रीम में 96% मार्क्स लाने वाली जयपुर की प्रतिभा 

साइंस स्ट्रीम में जयपुर से इस बार 34,388 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिनमें से 33710 पास हुए हैं। जबकि 392 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। ऐसे में साइंस स्ट्रीम में इस बार जयपुर का ओवरऑल रिजल्ट 95.98% रहा है। इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में इस बार जयपुर में 6977 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 6823 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि 196 स्टूडेंट फेल हुए हैं। ऐसे में इस बार कॉमर्स स्ट्रीम का ओवरऑल रिजल्ट 97.79% रहा है।

ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट :- 

- सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

- इसके बाद होमपेज पर कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

- फिर मांगी गई पूरी डिटेल भरें जैसे ही आप अपना Roll Number लॉगिन करेंगे आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आजाएगा।

इसके बाद अपने रिजल्ट की कॉपी को सेव और डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते है।

दो सप्ताह बाद मिलेगी स्टूडेंट्स को मार्कशीट :- 

12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करनी होगी। जो अगले 2 सप्ताह में प्रदेशभर के स्कूलों में भेज दी जाएगी। ऐसे में अगर इस बीच कोई स्टूडेंट यूनिवर्सिटी एडमिशन लेना या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना चाहते है। तो वह इंटरनेट पर जारी मार्कशीट के आधार पर आवेदन कर सकते है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments