जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रुड़की (संस्कार सृजन) विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझौली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सतीश नेगी ने छात्रों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए तमाम तरह के नशे से दूर रहने की बात कही | सतीश नेगी ने कहा कि तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है | साथ ही यह भविष्य की राह में भी रोड़ा है | तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट मुख कैंसर की मुख्य वजह है | नशे से दूर रहकर ही छात्र जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं |
विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह रावत, रमेश पंत व जयपाल सिंह बिष्ट ने भी छात्रों को नशे से दूर रहने का पाठ पढ़ाया| कहा कि विश्व में 60 लाख मौतें नशे के कारण हो जाती है | इससे पहले विद्यालय पहुंचने पर नोडल अधिकारी शिक्षक अशोक पाल ने पौधे देकर अतिथियों का स्वागत किया |
मुख्य अतिथि सतीश नेगी ने कहा कि हम सबको वृक्ष मित्र अशोक पाल से प्रेरणा लेनी चाहिए | जागरूकता कार्यक्रम के बाद प्रधानाचार्य नीरज नैथानी एवं नोडल अधिकारी अशोक पाल ने अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्रों को नशे से दूर रहने और इसके खिलाफ दूसरों को जागरूक करने की शपथ दिलाई | इस अवसर विद्यालय के तमाम छात्र एवं शिक्षक मौजूद रहे |
उधर राजकीय जूनियर इंटर कॉलेज निजामपुर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | इसमें पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 8 के रौनक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | कक्षा 9 की प्रतिभा दूसरे तथा अंजली तीसरे स्थान पर रही | इस अवसर पर मुख्य अतिथी नोडल अधिकारी अशोक पाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह यादव ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हे नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई | मुख्य अतिथी ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया |
इस अवसर पर बिझौली विद्यालय में डॉ. कमलकांत बरूआ, इसराना आदि शिक्षक एवं छात्र अमन, अतुल, निकिता, शिवानी, अर्चना, नितिका आदि मौजूद रहे! विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल खुब्बनपुर में प्रधानाध्यापक के साथ-साथ एसएमसी अध्यक्ष मंजू, विद्यालय परिवार एवं बच्चों ने नशे से दूर रहने की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक किरतपाल सिंह द्वारा बच्चो को तम्बाकू का सेवन करने से होने वाले नूकसान के बारे में बताया तथा बच्चो को तम्बाकू से हमेशा दूर रहने एवं स्वस्थ जीवन जीने के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर बच्चो के साथ-साथ विद्यालय परिवार से आनन्द सिंह परमार, मोनिका सैनी,अर्चना कौशिक, शालिनी, वन्दना सैनी, एवं जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004
0 Comments