अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का योग समिति के हजारों योग शिक्षक अपनी मांगों के लिए करेगें सांकेतिक बहिष्कार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओपी कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय ऑनलाइन गूगल मीट पर मीटिंग बुलाई गई।


 
जिसमें योग समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल ने कहा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार योग दिवस से पहले अगर प्रदेश के बेरोजगार योग शिक्षकों की मुख्य मांगे नहीं मानी गई, तो 21 जून को होने वाले आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का योग समिति के हजारों योग शिक्षक सामुहिक रूप से सांकेतिक बहिष्कार करेंगे। 

योग समिति के प्रदेश महासचिव योगाचार्य मनोज कुमार सैनी ने बताया की योग की सभी बात करते हैं पर योग सिखाने वाले योग शिक्षक की कोई बात नहीं करता। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बेरोजगार योग शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांगे जिसमें योग बोर्ड का गठन, आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुर्वेद व स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों पर लगे योग शिक्षकों का स्थाईकारण, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में योग शिक्षक भर्ती, आर्युवेद, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में योग शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए तथा योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जाए इत्यादि। 

प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओपी कालवा ने बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकारें योग शिक्षकों के रोजगार हेतु कुछ नहीं कर सकती तो योग के नाम पर राजनीति बंद करें। सालों से योग में उच्च शिक्षा प्राप्त हजारों योगी भाई-बहन रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। बेरोजगार योग शिक्षकों की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। योग के नाम पर बड़े-बड़े कोरे आश्वासन दे रहे हैं। ऑनलाइन गूगल मीट मीटिंग में योग समिति के तहसील, जिला, राज्य कार्यकरिणी के सदस्य एवं प्रदेश के योग शिक्षक मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004


Post a Comment

0 Comments