जन जागरूकता रैली निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उत्तराखंड (संस्कार सृजन) पर्यावरणीय असुंतलन के कारण जहां जलवायु में परिवर्तन आ रहा हैं वही वातावरणीय संतुलन बनाने के लिए जन जन को जागरूक व प्रेरित किया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस की महत्वत्ता विषयक मसूरी वनप्रभाग जौनपुर रेंज व पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में वन विश्राम गृह में गोष्ठी और यही से वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार राणा ने हरी झंडी दिखाकर धनोल्टी बाजार होते हुए ईकोपार्क के लिए रैली को रवाना किया तथा ईकोपार्क में 10 देवदार के पौधों का रोपण किया गया और डॉ सोनी ने रेंजर अन्य को 7 पौधा उपहार में भेंट किया।


पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा जीवन स्वस्थ तभी रह सकता हैं जब हमारे लिए स्वच्छ आवोहवा मिलेगी वो तभी संम्भव हैं जब हम अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरणीय संतुलन बनाएंगे और वनों के हिफाजत के लिए अपने यादगार पलो पर एक पौधा इस धरा को उपहार में अवश्य रोपे। आज हमने विशाल रैली निकाल कर जन जन को पर्यावरण संरक्षण, वृहद पौधारोपण व शगुन में एक पौधा उपहार में देने की अपील की|

वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार राणा कहते हैं विश्व पर्यावरण दिवस की यही थीम रही हैं सघन पौधारोपण कर पर्यावरणीय संतुलन बन सके आज हमने विश्व पर्यावरण दिवस क्यो मनाया जाता हैं उसका क्या उद्देश्य हैं इस पर गोष्ठी व रैली का आयोजन किया ताकि विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में लोग समझ सके। हमारे साथ वृक्षमित्र के नाम से मशहूर डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी आये उन्ही के सहयोग से हमने गोष्ठी, रैली व पौधारोपण का कार्य किया है। 

मदन मोहन सेमवाल (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) ने कहा पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण होना जरूरी हैं तभी हम जलवायु परिवर्तन को रोकने में सफल हो सकते हैं आज जरूरत है जन जन को जागरूक करने की ताकि प्रकृति के दिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हो सके। कार्यक्रम में आनंद रगड़, मनवीर पंवार, राहुल, देवेन्द्र रावत, हुकुम पुंडीर, संदीप सिंह, मनोज प्रसाद उनियाल, कुलदीप नेगी, तपेन्द्र सिंह वेलवाल, राजपाल, मतेंद्र, अनिल हटवाल, दीप सिंह, मनोज कुमार, जयबीर रांगड़ आदि मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments