बिना दहेज के शादी करके फेनिन परिवार ने समाज को दिया जागरूकता संदेश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्षमनगढ (संस्कार सृजन) रसीदपुरा गाँव के निवासी चौधरी मुकन्दाराम फेनिन के पौत्र एवं दिलीप कुमार के पुत्र डॉ रजत फेनिन की शादी बूजियानाऊ निवासी रामनिवास नेहरा की पुत्री डॉ अनिता के साथ बिना दहेज के हुई |

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भंवर सिंह ने बताया कि डॉ रजत अस्थि रोग विभाग एवं डॉ अनिता मेडिसिन विभाग में दोनों सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर हैं | दोनो की शादी की रस्मे शगुन में एक रुपया एवं नारियल के साथ सम्पन्न हुई |

शादी के साक्षी बने गणमान्य नागरिक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ,अलवर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर,शासन सचिवालय जयपुर में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ अशोक फगेड़िया, लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा ,पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ,उपजिला प्रमुख ताराचन्द धायल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया,पुलिस उपाधीक्षक बालाराम चौधरी,लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक श्रवण झरोड, फतेहपुर पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी, पुलिस उपाधीक्षक सीकर बाबूलाल विश्नोई ,जिला परषिद सदस्य जयन्त निठारवाल,बनवारी ढाका, धोद प्रधान प्रतिनिधि मूलचंद रणवा,ओमप्रकाश झीगर सहित अनेक जनप्रतिनिधि  प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments