विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं : विधायक हरीशचंद्र मीणा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

टोंक (संस्कार सृजन) जिले के उनियारा नगरपालिका में बुधवार को आयोजित पट्टा वितरण समारोह में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक हरीश चंद्र मीना ने कहा कि आज के हालात में देश में भाई भाई को लड़ा रहे हैं। देश का माहौल बिगाड़ने वाले व बीमारी से बचाव के नाम पर गोबर से नहाने, प्यास लगने पर गोमूत्र पीने वाली जैसी बातें बताने वाले नेताओं से बचे। यह लोग बोलने वाले लोगों को गुमराह करते हैं जबकि शिक्षा व स्वास्थ्य से ही समाज का विकास संभव है। इसलिए हमें धार्मिक आडंबरों से बचकर शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा करोड़ों के विकास के कार्य करवाए गए और कई विकास कार्य अभी होना शेष है। 

वहीं इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मोनिका गुर्जर ने कहा कि नगरपालिका में लोगों को पट्टे वितरण कर लाभान्वित किया गया है,जिससे आमजन को सरकार की पट्टा वितरण योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा। साथ ही विधायक हरीश चंद मीना की अभिशंषा पर स्वीकृत हुई दमकल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे क्षेत्र में होने वाली आगजनी की घटनाओं से राहत मिलेगी। क्योंकि पूर्व में नगरपालिका क्षेत्र में दमकल नहीं होने के चलते टोंक, सवाईमाधोपुर व उनियारा के पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड खातोली से दमकल मंगवाई जाती थी, जिससे आगजनी की घटना से आमजन को काफी नुकसान पहुंचता था,लेकिन अब नगरपालिका को अग्निशमन उपलब्ध होने से समय रहते आगजनी की घटना पर काबू पाया जा सकेगा। 

इस दौरान आयोजित समारोह में नगरपालिका के पार्षदों व मनोनीत पार्षदों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी महेंद्रसिंह चारण, पुलिस वृताधिकारी शकील अहमद खान, कांग्रेस शहर अध्यक्ष दिनेश पाटोदी, कांग्रेसी नेता राधेश्याम मैंरूठा, फूलचंद मीणा, उप प्रधान जगदीश बैरवा, पूर्व पार्षद पुष्कर खींची, पार्षद धर्मप्रकाश शर्मा, अनीस अहमद, पार्षद इमरान, अजय महावर कई लोग उपस्थित थे।

पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक को दिया ज्ञापन:-

मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत द्वारा अपने घोषणा पत्र के आधार पर पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष मुजम्मिल अहमद सारण व जिलाध्यक्ष शिवराज बारवाल मीना नेतृत्व में क्षेत्र के पत्रकारों ने विधायक हरीशचंद्र मीणा को पत्रकारों के लिए आवासीय भूखंड दिलाने की मांग की। जिस पर विधायक हरीश मीणा ने पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों व पत्रकारों को जल्द ही जनसंपर्क मंत्री राजस्थान सरकार एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी से वार्ता कर पत्रकारों को भूखंड दिलाने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सत्यप्रकाश मयंक, निर्मल गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष माजिद मोहम्मद, संदीप गुप्ता, केशव सेन, पत्रकार अशोक कुमार सैनी, महेंद्र मेरूठा, सोजीलाल धाकड़, निर्मल गुप्ता मदनलाल सैनी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अशोक सैनी 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments