विधायक रामलाल शर्मा जन आक्रोश रैली के रूप में मनाएंगे अपना जन्मदिन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के सुभाष सर्किल स्थित विधायक निवास पर भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी 20 जून को आने वाले अपने जन्मदिन को उत्साह से मनाने के बजाय कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली के रूप में मनाने की बात कही। 

विधायक रामलाल शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आने वाली 20 जून को मेरे जन्मदिन को लेकर विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्षों के साथ चर्चा - परिचर्चा के बाद जन्मदिन को जनाक्रोश के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है। वर्तमान में कांग्रेस सरकार से आमजन परेशान, दुखी और पीड़ित है और नगर पालिका क्षेत्र चौमूँ में पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो चुकी है और नगरपालिका चुनावो के दौरान पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए बीसलपुर परियोजना से जोड़ने का वादा किया गया था, लेकिन नगर पालिका चुनाव संपन्न हुए डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है, परन्तु नगरपालिका के कांग्रेस बोर्ड द्वारा दो कदम चलने का काम भी नहीं किया गया। 

पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल के दौरान हमने नगरपालिका क्षेत्र में 36 करोड की पेयजल योजना से गुवारडी और बलेखण से पानी लाने का काम किया, जिसका लाभ आज भी नगरपालिका क्षेत्र के वासियों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत करोड़ों रुपए प्रदेश को देने का काम किया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक या दो गांवो को छोड़कर बाकी शेष गांवो में अभी तक योजना की शुरुआत भी नहीं की गई और पेयजल की क्षेत्र में इतनी भयंकर समस्या बनी हुई है की यदि टैंकर वाले को पानी के लिए बोला जाता है तो वो 5 दिन का समय मांगता है, मुंह मांगे पैसे देने के बावजूद भी पानी नहीं मिलना और सरकार के नुमाइंदों द्वारा कोई पेयजल व्यवस्था नहीं करना, सरकार की पेयजल व्यवस्था की नाकामी को दर्शाती है।


वर्तमान समय में प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं में प्रदेश प्रथम स्थान पर पहुंच चुका है। प्रदेश में प्रतिदिन 12-15 घटनाएं नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की होना, प्रदेश को शर्मसार करती है। प्रदेश में बिजली की समस्या विकट बनी हुई है और सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवा योजना में दवाइयां मरीजों को उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। सरकार ने युवाओं को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता पर कई प्रकार के बैरिकेड लगाने का काम किया है, जिससे बेरोजगार युवा भी आक्रोशित है और राजस्थान की सरकार पिछले वर्षों में एक भी परीक्षा ईमानदारी से कराने में नाकाम साबित हुई है। सरकार ने रीट परीक्षा में 26 लाख परिवारों के साथ धोखा करने का काम किया है। प्रदेश में 28000 सीएचए अपनी मांगों को लेकर 2 महीने से लगातार धरने के ऊपर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी भी सुनवाई नहीं कर रही है। 

इन तमाम बातों को लेकर 20 जून को जन्मदिन मनाने के बजाय एक जन आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा ताकि सरकार को आमजन की समस्याओं से चेताया जा सके। विधायक रामलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर जनाक्रोश के रूप में मनाने के निर्णय पर कहा कि कार्यकर्ता अधिक से अधिक सहभागिता के अंदर कार्यक्रम में अपना योगदान दें, बजाएं उत्साह के कार्यक्रम साफा व माला आदि के बजाए आपकी उपस्थिति ही इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने का काम करेगी। 

इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा बिना पानी की उपलब्धता के ही वार्डों में पेयजल की लाइने डाल दी गई और करोड़ों रुपए बर्बाद करने का काम नगर पालिका और अधिकारियों द्वारा किया गया और हम समय आने पर इनकी जांच करवा कर कार्रवाई भी करेंगे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार आने के बाद से बंद पड़े वीर हनुमान जी के रोप वे को पुनः  शुरू करने का काम भाजपा शासनकाल आते ही पहले दिन ही किया जाएगा, इसके लिए मुझे जेल जाना पड़े तो वो भी स्वीकार है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments