101 मीटर का साफा पहनाकर किया भव्य स्वागत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं /हस्तेडा (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत आलीसर के राजस्व ग्राम बागा का बास के स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्मानीय कालूराम जांगिड़ एवं जीवन राम यादव का सेवानिवृत्ति के कार्यक्रम समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आली सर की पी.ई.ई ओ अनीता बागड़ी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


इस कार्यक्रम के दौरान आलीसर सरपंच प्रभु नारायण यादव मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व ग्रामीणों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि यादव व आलीसर अनीता बागड़ी एवम राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी ने भी अच्छे कर्म छात्र-छात्राओं का भविष्य व विद्यालय परिसर में साफ-सफाई गांव से अभिभावकों का मन बनने पर अच्छी सेवा देने पर दोनों अध्यापकों को माला एवं साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान करने गौरव प्राप्त हुआ।


इसके साथ ही आसपास के विद्यालयों से समस्त 9 स्कूल के स्टाफ साथियों का भी सेवानिवृत्त होने वाली गुरुजनों का सम्मान किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्ति के प्रधानाध्यापक कालूराम जांगिड़ व जीवन राम यादव ने भी विद्यालय जरूरतमंद आने वाले भामाशाह के रूप में हजारों रुपए का सामान भेंट किया । इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच मूलचंद मीणा, सरपंच बाबूलाल जडवाल, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने 101 मीटर का साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर स्थानीय शिक्षा संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार एवं विद्यालय शिक्षक हरि सिंह , कैलाश चंद बुनकर,मिंटू यादव, संतोष कुमारी, चारणवास विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल यादव, कुलदीप कुमार, सुनीता चौधरी, उदयवीर सिंह शेखावत ,मनोज जांगिड़, प्रीति जैन, बसंती कुमावत ,लखबीर कौर, मीता रानी , विश्वास संतोष गढ़वाल, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्त महेंद्र सिंह, बाबूलाल कुमावत, कुसुम लता अग्रवाल, ज्योति पाठक ,महेश बुनकर, हरवंश बुनकर, राजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चंद योगी, विजयलक्ष्मी पारीक, मंजू देवी , व्याख्याता  कैलाश चंद यादव, श्रीराम मोयल, आशा वर्मा, ग्रामीण वार्ड पंच प्रभु दयाल यादव, पवन पिलोदिया, कल्याण सिंह शेखावत, शिवपाल शर्मा, श्रवण कुमार बुरा, गोपाल लाल यादव, नानूराम, हनुमान सहाय बुरा, बनवारी लाल - खाद बीज भंडार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आलीसर के शिक्षक गण ग्रामीण सहित सैकड़ो मौजूद रहे । इस कार्यक्रम की मंच संचालन अनिल कुमार जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी के द्वारा सेवानिवृत्त होने वाली गुरुजनों की भावी जीवन में स्वस्थ मस्त एवं दीर्घायु होने की कामना की गई।
रिपोर्ट :- भगवान सहाय यादव



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments