टूटेगा सचिन पायलट का सपना? राजस्थान के मंत्री बोले- अशोक गहलोत के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा 2023 का चुनाव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को कहा कि अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल होने वाला राज्य विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। 

मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली आए धारीवाल ने यह भी कहा कि राजस्थान की जनता, कांग्रेस के विधायक और पार्टी आलाकमान यही चाहते हैं कि गहलोत मुख्यमंत्री बने रहें। गहलोत के करीबी माने जाने वाले राजस्थान के शहरी विकास, कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री धारीवाल का यह बयान उस वक्त आया है जब पिछले दिनों मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आई थीं कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से समय रहते राजस्थान सरकार में नेतृत्व परिवर्तन करने के लिए कहा है, हालांकि कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर ऐसी खबरों को मनगढ़ंत बताया था। 

पायलट पर साधा निशाना
राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर धारीवाल ने पायलट का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधते हुए कहा, 'मीडिया में छपवाते रहते हैं ताकि जिंदा रहें, बस इतनी सी बात है।' उन्होंने जोर देते हुए कहा, 'वास्तविकता तो यह है कि जनता भी चाहती है, आलाकमान भी चाहता है और सारे विधायक चाहते हैं कि अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री बने रहें। वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे।' 

'गहलोत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला चुनाव'
पायलट की पिछले दिनों कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात के बारे में धारीवाल ने कहा, 'आलाकमान सबसे मुलाकात करते हैं। सबको साथ लेकर चलते हैं।' इस सवाल पर कि क्या राजस्थान में भी चुनाव से पहले पंजाब जैसी स्थिति हो जाएगी, उन्होंने कहा, 'पंजाब जैसी स्थिति यहां कहां बनने वाली है। यहां कौन है ऐसी स्थिति बनाने वाला?' यह पूछे जाने पर कि क्या 2023 का विधानसभा चुनाव गहलोत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, धारीवाल ने कहा, 'बिल्कुल, 100 प्रतिशत। उनके ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।' 

पायलट समर्थक कर रहे हैं CM बनाने की मांग
आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस में कथित अंदरूनी कलह की पृष्ठभूमि में हाल के दिनों में पहली बार पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता ने खुलकर इस तरह की टिप्पणी की है। गहलोत और पायलट पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान में कांग्रेस के दो विपरीत ध्रुव के तौर पर देखे जा रहे हैं। पायलट के समर्थक नेता और विधायक समय-समय पर यह मांग करते रहे हैं कि राजस्थान सरकार की कमान पायलट को सौंपी जाए, हालांकि पूर्व उप मुख्यमंत्री की तरफ से इस बारे में अब तक कुछ खुलकर नहीं कहा गया है। पायलट ने पिछले दिनों सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी। गहलोत ने भी प्रशांत किशोर के विषय पर पार्टी में हुए मंथन के दौरान सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। राजस्थान में 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments