Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: शादी की तैयारियां तेज, आज प्री-वेडिंग फंक्शन्स

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

मुम्बई (संस्कार सृजन) आखिरकार वो पल आ ही गया, जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू होने जा रही हैं | जी हां, लव बर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्री वेडिंग फंक्शन्स आज से शुरू होंगे | 13 अप्रैल को कपल की मेहंदी सेरेमनी होगी | शादी के फंक्शन्स शुरू होने से पहले ही रणबीर कपूर का घर पूरी तरह से सज चुका है | आलिया भट्ट का अपार्टमेंट भी उसी बिल्डिंग में है, जिसे फूलों और लाइटों से सजाया गया है |

रिपोर्ट्स की मानें तो प्री-वेडिंग फंक्शन्स की रसमें सुबह से ही शुरू हो सकती हैं | ऐसे में हर किसी को सिर्फ बॉलीवुड के मोस्ट परफेक्ट कपल रणबीर और आलिया के वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरों का इंतजार है |

रणबीर कपूर अपनी लेडी लव आलिया भट्ट के साथ वास्तु में सात फेरे लेंगे | इस बिल्डिंग में आलिया और रणबीर दोनों के ही अपार्टमेंट हैं | वेडिंग डे से पहले 12 अप्रैल को वास्तु को लाइटों से रौशन कर दिया गया है | सोशल मीडिया पर वास्तु के कई वीडियो और फोटोज वायरल हैं, जिनमें आप रणबीर के घर को रोशनी से जगमगाता हुआ देख सकते हैं | अपने भाई के सिर पर सहरा सजते देखने का सपना हर बहन का होता है | रिद्धिमा कपूर भी अपने भाई की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं | अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए रिद्धिमा 12 अप्रैल को अपने पति और बेटी संग मुंबई आ गई हैं | एयरपोर्ट पर जब उनसे रणबीर की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हां मिलेंगे जल्दी |

रणबीर और आलिया एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं | अब शादी करके दोनों अपने प्यार को मुकम्मल करने जा रहे हैं | फैंस दोनों के लिए बेहद खुश हैं | अब हर किसी को रणबीर और आलिया का वेडिंग लुक देखने का इंतजार है | फिल्मों में तो आलिया कई बार दुल्हन बन चुकी हैं, लेकिन रणबीर कपूर की रियल लाइफ दुल्हन बनकर आलिया कितनी खूबसूरत लगती हैं, ये देखने के लिए हर किसी की नजरें उनपर टिकी हुई हैं |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments