यू.ई.एम. ने महामारी के दौरान प्लेसमेंट व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को ऐसे किया मजबूत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, (यूईएम) जयपुर राज्य का एक प्रमुख निजी विश्वविद्यालय है, जिसने इंजीनियरिंग, प्रबंधन और फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रमों के लिए 2012 में अपने पाठ्यक्रम शुरू किए थे। यह विश्वविद्यालय NAAC से मान्यता प्राप्त, AICTE द्वारा अनुमोदित, ISO प्रमाणित और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, एसोसिएशन ऑफ कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटीज यूके और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज फ्रांस का सदस्य है।


प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महामारी युग भी एक डिजिटल युग था।  कैसे महामारी के बाद की दुनिया डिजिटल सुविधाओं के साथ विलय किए गए भौतिक बुनियादी ढांचे का उपयोग करके छात्रों को इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों में बहुत अधिक वेतन वाली नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त करने में मदद कर रही है | ऑनलाइन मोड में पढ़ाई चालू करने से विद्यार्थियों के लिए देश-विदेश के प्रोफ़ेसरों के साथ चर्चाये , सेमिनार , क्लासेज , वेबिनार, प्रशिक्षण आदि  के साथ-साथ  गूगल के कॉम्पिटिशन  व  नेशनल हेकेथोन में भाग ले सके।  फिजिकल मोड की सुविधाओं को तो हम भली भांति  जानते है और ऑनलाइन मोड पर फॉरेन प्रोफेसरों के साथ चर्चाये होने से विद्यार्थियों के विकाश में सुधार हुआ है जिससे की उनके प्लेसमेंट में मदद मिली और फॉरेन प्लेसमेंट में बढ़ोतरी हुई।  वर्ष 2022 के एक विद्यार्थी को गूगल से 79 लाख रुपये प्रतिवर्ष का ऑफर मिला है और यह विद्यार्थी 2022 पास करने के बाद की पढ़ाई पूरी होने के बाद ज्वाइन करेगा साथ ही 2022 चतुर्थ वर्ष के एक विद्यार्थी को अमेरिकन कंपनी में सालाना 15 लाख रुपये का स्टायी फंड के साथ इंटर्नशिप करने का ऑफर मिला है जिसका इंटर्नशिप चल रहा है, इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने पर उसी विध्यार्ती को अमेरिकन विदेशी कंपनी से लगभग 1 करोड़ रुपये सालाना ऑफर मिलने की सम्भावना है।  इससे यह स्पष्ट होता है, की ऑनलाइन मोड़ पर अच्छे प्लेसमेंट/इंटर्नशिप की संभावनाएं भी बढ़ी है।

यू.ई.एम, जयपुर के छात्रों का प्लेसमेंट पिछले 5 वर्षों की तुलना में वर्ष 2021 व 2022 (महामारी के दौरान) मे सर्वश्रेष्ठ रहा । महामारी के दौरान यूनिवर्सिटी के विद्यार्थिओं के लिए ऑनलाइन मोड़ बहुत सफलतम रहा है। साधारण लर्निंग में बच्चो को क्लास में पढ़ाया जाता है उसके बाद उसे प्रैक्टिकल रूप में समझने का प्रयास करते है जिसमे बच्चे असफल रहते है, क्योंकि एक बार में बिना प्रैक्टिकल किये समझना मुश्किल होता है और भूल जाते है। यूईएम में पूर्व से ही विध्यार्तीयों के लिए ई लर्निंग के माध्यम से पढ़ाया जाता रहा है, ऑनलाइन मोड में पढ़ाई के दौरान विद्यार्थिओं को यूट्यूब के माध्यम से लिंक उपलब्ध करा दिया जाता था जिससे की विध्यार्ती को क्लास में पढ़ाई के दौरान विषय को समझने में आसानी रहती है, इसे “एप्लीकेशन ओरिएंटेड लर्निंग” कहा जाता है।

इस महामारी के बीच यूईएम जयपुर के छात्रों ने देश भर से और विदेशों से भी लगातार प्लेसमेंट ऑफर हासिल किए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर, 2021 पासआउट बैच के छात्रों ने 136.3% प्लेसमेंट (नौकरी करने वाले छात्रों की संख्या का अनुपात या नौकरी के ऑफर की संख्या छात्रों की संख्या से अधिक) प्राप्त किया। प्लेसमेंट ऑनलाइन आयोजित किए गए, और लॉकडाउन के दौरान, छात्रों को टीसीएस, विप्रो, कैपजेमिनी और अन्य कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले है। वर्ष 2021 में विश्वविद्यालय के छात्र को गीगा डाटा सेंटर, एटलांटा, (यू.एस.ए) कि तरफ से 72 लाख रुपये सालाना का सबसे अधिकतम वेतन ऑफर मिला, 2021 बैच के एक छात्र अभिजीत शाह को विभिन्न कम्पनियॉ से 6,  3 छात्रों को 5, 8 छात्रों को 4,  17 छात्रों को 3 व  बाकी सभी छात्रों को 1-2 नौकरी के ऑफर मिले है। साथ ही वर्ष 2022 बैच के एक छात्र हर्षित को विभिन्न कम्पनियॉ से 6,  2 छात्रों को 5, 5 छात्रों को 4,  14  छात्रों को 3 व  बाकी सभी छात्रों को 1-2 नौकरी के ऑफर मिले है। यू.ई.एम जयपुर में प्लेसमेंट के लिए वर्ष 2021 में 155 कम्पनियों ने व वर्ष 2022 मे अभी तक  122 कम्पनियों ने विभिन्न छेत्रों में नौकरी अवसर प्रदान किये है।  

10 वर्षों की अवधि के भीतर, यूईएम जयपुर अब कैम्ब्रिज अंग्रेजी मूल्यांकन परीक्षा के लिए एक अधिकृत परीक्षा केंद्र है, भारत ब्लॉकचैन एलायंस द्वारा ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी के लिए उत्कृष्टता केंद्र, साइबर सुरक्षा के लिए पालोआल्टो नेटवर्क के लिए अधिकृत शैक्षणिक भागीदार, नेटवर्किंग समाधान के लिए सिस्को नेटवर्क, एडब्ल्यूएस  अमेज़ॅन वेब सेवाओं द्वारा क्लाउड आधारित सेवाओं और शिक्षा के लिए अकादमी के अलावा छात्रों और शिक्षकों ने प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया।  इंडस्ट्री एकेडेमिया इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत 400 से अधिक शीर्ष उद्योगों और कंपनियों के साथ इंटर्नशिप और प्लेसमेंट टाई-अप किया गया। 

यूईएम जयपुर राजस्थान के लिए टाइम्स बी-स्कूल रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है और यह शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आईआईसी रैंकिंग में सर्वोच्च विश्वविद्यालय भी है। विश्वविद्यालय एआईसीटीई की मेंटर-मेंटी योजना के तहत एक मेंटर संस्थान भी है।  हमें एआईसीटीई द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोग्रामो के लिए भी फंडिंग प्राप्त हुयी है।  विश्वविद्यालय को एआईसीटीई लीड कार्यक्रम के तहत देश के शीर्ष 50 संस्थानों में से एक के रूप में चुना गया है। साथ ही शिक्षा मंत्रालय द्वारा एआरआईआईए रैंकिंग से मोस्ट प्रॉमिसिंग इंस्टीट्यूशन सर्टिफिकेट का प्राप्तकर्ता भी है और हाल ही में फिनलैंड से फ़ोर्ब की सूचीबद्ध प्रसिद्ध स्टार्टअप कंपनी द्वारा स्मार्ट सोलर सिस्टम के लिए असेंबली लाइन बनाने का एक लाइव प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है। फिजियोथेरेपिस्ट विभाग को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा वर्ष 2021-24 के लिए 4 स्टार्ट कैटेगरी का दर्जा दिया गया है।

यू.ई.एम, जयपुर के छात्रों ने महामारी लॉकडाउन के दौरान अपने समय का उपयोग किया और अपने प्रोफेसरों की मदद से उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार आवश्यक मशीनों/उपकरणों का उत्पादन कर उन उपकरणों को उद्योगो को प्रदान किया। आवश्यक मशीनों/उपकरणों में जैसे "हैवी आई-सेक्शन बीम का ऑटोमैटिक रोटेशन, जो की रिमोट की मदद से संचालित होता है ", "स्ट्रेट लाइन वेल्डिंग फिक्सेशन", "रस्ट रिमूवल मशीन", "मल्टी-टॉर्च फ्लेम कटिंग गैन्ट्री मशीन "," एईटी एम-4.8 मॉनीटर आदि शामिल हैं। आपको बता दे की दूर-दूर तक फैक्ट्री स्थल पर किसी मशीन द्वारा आवश्यक प्रगति और समय कार्य पूरा करने के लिए ये उपकरण अति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।  जैसे ऑस्कर इक्विपमेंट्स और अमिया कॉमर्स एंड कंस्ट्रक्शन जैसे बड़े बड़े उद्योग इन उपकरणों  का अपने उत्पादन में पूरा उपयोग कर रहे हैं।


यूईएम जयपुर परिणाम आधारित शिक्षा, सभी योग्य छात्रों को प्लेसमेंट, अनुसंधान, प्रकाशन, नवाचार और उद्यमिता के लिए समर्थन, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रम और पूरे देश के छात्रों को मजबूत संकाय आधार प्रदान करने में एक वैश्विक नेता के रूप में उभरा है।  महामारी में भी नियमित ऑनलाइन कक्षाएं, परीक्षा और मूल्यांकन छात्रों को एक भी दिन गंवाए बिना निर्धारित समय में स्नातक पूरा करने के लिए मजबूर करता है।  उद्योगों के साथ निरंतर संपर्क यूईएम जयपुर को पाठ्यक्रम में नवीनतम और उभरते विषयों और विषयों को शामिल करने में सक्षम बनाता है, ताकि छात्र पास आउट होने पर उद्योग के लिए तैयार हो सकें।

प्रेस कांफ्रेंस को यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी , प्रो डॉ प्रदीप कुमार शर्मा -रजिस्ट्रार व डीन प्रो डॉ अनिरुद्ध मुख़र्जी ने सम्बोधित किया। उप निदेशक प्रोजेक्ट संदीप कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments