रोजा एक ऐसी इबादत है जो गुनाहों से बचाती है : बेनीवाल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

शाहपुरा (संस्कार सृजन) शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि रोजा एक ऐसी इबादत है जो गुनाहों से बचाती है | यह शब्द बेनीवाल ने आयशा मस्जिद (उपली मस्जिद) के पास में आयोजित रोजा आफ्तार कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे |

बेनीवाल ने कहा की रोजा अनुशासन का पाठ सिखाता है | शाहपुरा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा की रोजा भूखे लोगों की मदद करना सिखाता है | ग्राम पंचायत मनोहरपुर की सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापति ने कहा कि रोजा पानी की अहमियत बताता है | कांग्रेसी नेता इस्लाम मंसूरी ने कहा की रोजों के अंदर ख़ुदा एक नेकी के बदले में 70 नेकीयों का सबाब देता है ,इस पर सभी लोग नेकियां बटोरने में लगे रहते हैं |

इस अवसर पर जयपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, जयपुर जिला पार्षद हरिनारायण गठाला, शाहपुरा पंचायत समिति सदस्य निजामुद्दीन खान, पंचायत समिति मेंबर श्रीमती ललिता व्यास, अशोक कुमार एडवोकेट, समाजसेवी अब्दुल रज्जाक खान पडियार, समाजसेवी शंकर लाल प्रजापति, हमीद खान, सईद खान टेलर, शब्बीर खान, अब्दुल हकीम खान, वार्ड पंच वसीम कुरेशी, वार्ड पंच माजिद खान मौलाना, सलीम खान, बुन्दू लोहार, अनवर अगवान, मतीन क़ुरैशी, मोहसीन खान, पी सी सैनी, मुकेश मीणा, आबिद खान, हारून खान आदि उपस्थित रहे |

मुस्लिम समुदाय की तरफ से विधायक आलोक बेनीवाल, जयपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, हरिनारायण गठाला, शाहपुरा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा, सरपंच श्रीमती सुनीता प्रजापति, शाहपुरा प स सदस्य निजामुद्दीन, शाहपुरा प स सदस्य श्रीमती ललिता व्यास, कांग्रेसी नेता इस्लाम मंसूरी, जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा, राजस्व अधिकारी कल्याण सहाय, मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल,त्रकार जाफ़र लोहानी आदि का स्वागत किया |

रिपोर्ट :- जाफर लोहानी


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments