चन्द्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार ने शिक्षा नगरी कोटा में किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

कोटा / जयपुर (संस्कार सृजन) शिक्षा नगरी कोटा में चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर द्वारा 101  कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया । संस्था की कोटा प्रभारी निर्मला दहिया ने बताया कि जिन लोगों ने कोरोना काल में  अपनी सेवाएं  दी उन करोना योद्धाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चंद्र शेखर सुशील मानसिक रोग व नशा मुक्ति विशेषज्ञ अधीक्षक न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा  रहे | विशिष्ट अतिथियों में डॉ. सुमन मीणा एम बी बी एस , एम . एस.सह आचार्य स्त्री रोग एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ, जे . पी.महावार चीफ प्लानिंग ऑफिसर,नवल प्रिंसिपल रहे ।

कार्यक्रम का शुभ आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान माला,दुप्पटा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।

ट्रस्ट की फाउंडर डाॅ.चंद्रकला गोठवाल ने बताया की विपरीत परिस्थितियों में जिन लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर देश सेवा का जो बीड़ा उठाया था,उन सभी का सम्मान करना हमारे लिए बड़े गौरव का विषय है | हमें बड़ी खुशी हो रही है कि आज हम इनका सम्मान करने का माध्यम बने।

शिक्षा नगरी कोटा में चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट का यह अभिनव प्रयास सभी के लिए सराहनीय रहा | आए हुए सभी अतिथियों ने अपने - अपने विचार व्यक्त किए और साथ ही कहा कि इस तरह सभी संस्थाएं मिलकर काम करती है ,तो निश्चित ही हम चाहे दुश्मन अदृश्य हो या दृश्य किसी भी प्रकार की मुसीबत में हम सब एक  होकर उन से लड़ सकते हैं जीत सकते हैं और भविष्य में आने वाली इस तरह की मुसीबतों के प्रति अपने आप को मजबूत कर सकते हैं | सब जानते हैं कि कोरोना ऐसी महामारी थी जो अदृश्य  दानव के रूप में हमारे सामने थी । जिन लोगों ने अपना सब कुछ भूल कर मानवता  के प्रति एकता की जो मिशाल पेश की, वह सराहनीय है और हमें इस तरह के कार्य करने की प्रेरणा देती है | हम जानते हैं नर सेवा नारायण सेवा है | कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रभारी महावीर प्रसाद महावर ने की। 

सभी ने कार्यक्रम की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कोटा प्रभारी निर्मला मैडम ने जो पहल की है , वास्तव में काबिले तारीफ है। आगे भी हम इस तरह के कार्यक्रम करते रहने की प्रेरणा लेते हुए आगे की योजना बनाते रहेंगे और इसी तरह से समाज सेवा करते रहेंगे | उद्बोधन के रूप में चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर डाॅ. चन्द्रकला गोठवाल ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण ,महिला रोजगार , गरीब बच्चों को शिक्षा  के लिए प्रेरित करना , महिलाओं को रोजगार की  ट्रेनिग देकर सशक्त बनाना है ।

इनका हुआ सम्मान :-

चंदू पांचाल अध्यक्ष यूथ एक्शन फॉर सोसाइटी ,कपिल मथोडिया उत्थान हेल्पिंग हैंड संस्था ,कविता शर्मा,पुस्पकान्त, मांगीलाल ,दिनेश ,सागर वर्मा, गौरव सिंह,सिकंदर,ज्योति पांचाल,विनीता , डॉ निधि प्रजापति , डॉ नंद किशोर महावार, डॉ संजय गुप्ता ,माधुरी बौद्ध,अमर लाल, राम लाल ,आशा , ओम प्रकाश ,राम प्रसाद ,बद्री लाल ,जोगेंद्र एवं  अन्य सभी का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में डॉ चंद्रकला ने सभी का आभार व्यक्त कर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments