राज्यपाल ने किया डॉ.मीना राजपूत एवं राकेश कुमार दुबे की पुस्तक “अंतर - तम - ज्ञान” का लोकार्पण

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

महाराष्ट्र (संस्कार सृजन) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने राजभवन में आयोजित समारोह में वरिष्ठ सहायक प्रबंधक (राजभाषा) एवं लेखिका डॉ. मीना राजपूत और वरिष्ठ पत्रकार तथा स्तंभकार राकेश कुमार दुबे की पुस्तक “अंतर - तम – ज्ञान” का लोकार्पण किया।


 
इस अवसर पर बोलते हुए महामहिम ने कहा कि यह पुस्तक अंतर्तम ज्ञान नहीं, अंतर्मन ज्ञान से ओतप्रोत है। इस पुस्तक में ज्ञान का इतना भंडार है कि जिस तरह गोताखोर समुद्र में गोता लगाकर मोती ढूंढ़ लाता है, उसी प्रकार पाठक को गोता लगाकर इस पुस्तक से अपने मतलब का मोती ढूंढ़ना है।

एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. माधुरी छेड़ा ने कहा कि अंतर-तम-ज्ञान डॉ. मीना राजपूत और राकेश कुमार दुबे की लिखी एक ऐसी किताब है जो पाठक के अंतरतम में छाए अज्ञान के अंधेरे को दूर करने के लिए अंतर, भेद, बताते हुए या तुलनात्मक अध्ययन से निष्पन्न निष्कर्ष को सरल भाषा में समझाते हुए अज्ञान के अंधेरे को दूर करके ज्ञान का प्रकाश फैलाती है  - 'तमसो मा ज्योतिर्गमय'। वैसे भी यह हमारी भारतीय संस्कृति का ध्रुव वाक्य है। यह पुस्तक मानो इस वाक्य का साकार रूप है। एक सजग, सचेत, संज्ञात मन के मनुष्य या मानव-समाज से संबंधित जितने भी विषय हो सकते हैं, उन्हें इस पुस्तक में सीप में अनमोल मोती की तरह समाने का प्रयास किया गया है। पाषाण-युग से इंटरनेट के युग तक मनुष्य जीवन के जो अमाप, अनंत, व्यापक आयाम हैं - ज्ञान-विज्ञान, भाषा, साहित्य, साहित्य की विविध विधाएं, रचनाकार, उनका तुलनात्मक अध्ययन, भाषा के विविध रूप, अनुवाद, अर्थशास्त्र, इतिहास-भूगोल, समाजशास्त्र और नागरिक शास्त्र, भारत की भव्य संस्कृति सब कुछ इस पुस्तक में समाहित है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने डॉ. माधुरी छेड़ा, भारत मर्चेंट्स चेंबर के ट्रस्टी राजीव सिंगल, चार्टर्ड अकाउंटेंट नागेश दुबे, पूर्व मंत्री अमरजीत मिश्रा और शिक्षाविद वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी का सम्मान किया। कार्यक्रम में कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार दुबे और डॉ. मीना राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट :- विनोद कुमार सीताराम दुबे 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments