UEM जयपुर में गोमय समिधा पर हुआ सेमिनार का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) वैश्विक पर्यावरण संरक्षण एवं गौ संवर्धन की दिशा में काम करते हुए गोमय परिवार ने यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर के छात्रों को संबोधित किया। 

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गोमय परिवार के निदेशक डॉक्टर सीताराम गुप्ता ने छात्रों को बताया किस तरह वेस्ट को बेस्ट बनाया जा सकता है, उन्होंने बताया की एग्रीकल्चर वेस्ट और देसी गौ माता के गोबर को मिला करके तैयार की गई गोमय समिधा किस प्रकार पेड़ों को बचाने में सहयोगी सिद्ध हो सकती है। उन्होंने छात्रों से आह्वान भी किया कि आप भी इसी प्रकार अपने आसपास के प्राकृतिक स्रोतों से पर्यावरण संरक्षण के लिए उपाय ढूंढ सकते हैं। 

कार्यक्रम में पर्यावरण से संबंधित क्विज भी आयोजित किया गया तथा विजेताओं को गोमय लघु यज्ञ उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। गोमय परिवार का  यह कार्यक्रम एमएनआईटी, एमआईआईसी जयपुर के सहयोग से यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित किया गया। 

उपरोक्त कार्यक्रम में गोमय परिवार की टीम से गोमय परिवार की सह-संस्थापक अदिति गुप्ता, ट्रेनिंग हेड विवेकानंद शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड राहुल बंसल सोशल मीडिया हेड नितिन सैनी, यूनिवर्सिटी के प्रो डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, प्रोफेसर अनुराग हेमिलटन, प्रो स्नेहलता ढाका के अलावा बच्चो ने भाग लिया। 

कार्यक्रम के अंत में  यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के कार्यक्रम प्रभारी अनुराग हेमिलटन ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। ये जानकारी यूनिवर्सिटी उपनिदेशक संदीप कुमार अग्रवाल ने दी।  


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments