सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर में रामनवमी के अबूझ सावे पर सैनी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। माली समाज विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित 15 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। 


इस मौके पर चौमूं के आदर्श विद्या मंदिर से 21 दूल्हों की बारात रवाना हुई जो मुख्य मार्गों से थाना मोड़, बस स्टैंड होते हुए रींगस रोड स्थित सैनी समाज विवाह स्थल पहुंची। इस दौरान जगह-जगह ड्रोन द्वारा गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया गया। इस मौके पर समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। 

माली समाज विकास समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी ने बताया कि हर वर्ष रामनवमी के मौके पर सैनी समाज विकास समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता हैं। अब तक 500 से ज्यादा जोड़ों का विवाह विवाह संपन्न हो चुका है। 

सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 दुल्हे घोड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे। इस दौरान बैंडबाजों की धुन पर बाराती डांस करते हुए नजर आए और इस दौरान  बारात में सैकड़ों पुरुष महिलाएं शामिल हुए। 

नवविवाहित जोड़ों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में सैनी समाज विकास समिति और भामाशाहों की ओर से उपहार के तौर पर गिफ्ट भेंट किए गए। अतिथि व भामाशाह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर मंगल आयु की कामना की। 

इस मौके पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, नगरपालिका चेयरमैन विष्णु सैनी, समाजसेवी श्रवण करोडिया, एमजेएफ ग्रुप चेयरपर्सन कैलाशराज सैनी, राजस्थान एग्रो डेवलपमेंट बोर्ड सदस्य लल्लूराम सैनी, महामंत्री घीसालाल तंवर, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज उपाध्यक्ष सूरजमल ठेकेदार, सह कोषाध्यक्ष रामेश्वर सिंगोदिया, संयुक्त मंत्री कन्हैयालाल पापटवाण, पार्षद धीरेंद्र सैनी, पार्षद अर्जुन लाल सैनी, भवन निर्माण समिति अध्यक्ष सायर सिंह तंवर, नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण सैनी, समाज सेवी गेंदीलाल सैनी, कानाराम खोवाल, पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सैनी,सुरेश कुमार तंवर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भी सामूहिक विवाह सम्मेलन की बरात के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। चौमूं एसीपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, चौमूं थाना प्रभारी हेमराज, विश्वकर्मा थाना प्रभारी रमेश सैनी, हरमाड़ा थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई सहित पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा।

इस अवसर पर समिति की ओर से कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह एवं अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments