चौमूं शहर के लाडले ने ज़ी टीवी पर मचाई धूम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

मुंबई / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर के चौमूं शहर के मोरीजा रोड, कृष्णा कॉलोनी निवासी और हाल मुंबई निवासी नरसिम्हा योगी ने ज़ी टीवी पर धूम मचा रखी है |

जी हां ज़ी टीवी पर सोमवार से शनिवार को शाम 7 बजे प्रसारित हो रहे "मिठाई" सीरियल में नरसिम्हा योगी ने भूरा के रोल में धूम मचा रखी है | इस सीरियल के अब तक 18 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं | जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है | सीरियल  को जी 5 एप पर भी देख  सकते हैं |

नरसिम्हा योगी ने संस्कार सृजन संवाददाता को  बातचीत के दौरान बताया कि मिठाई सीरियल में मेरा भूरा नामक किरदार है, जो गांव के एमएलए का लड़का है और मिठाई से शादी करना उसका मकसद है | मिठाई के पिता ने भूरा के पिता से दुकान गिरवी रखकर पैसा उधार लिया था | मिठाई के पिता की मृत्यु हो जाती है तो भूरा मिठाई से कहता है कि या तो तुम मुझे पैसे दे दो या फिर मुझसे शादी करो | इसी उधेड़बुन के अंतर्गत सीरियल की कहानी रची गई है |

नरसिम्हा योगी के पहले सीरियल में ही ग्रे किरदार निभाने को लेकर बात की तो कहा कि एक एक्टर के लिए कैरेक्टर मायने रखता है | मैं काम के लिए मना नहीं कर सकता चाहे नेगेटिव हो या पॉजिटिव | आज के युवाओं के लिए यही कहना चाहूंगा कि अगर फिल्म इंडस्ट्री मुंबई आ रहे हैं तो कमर कस कर आएं! करना है तो करना है !

गौरतलब है कि नरसिम्हा योगी ने इससे पहले जयपुर में रहकर थिएटर वर्कशॉप जॉइन कर एक्टिंग की बारीकियां सीखी और फिर मुंबई की ओर रुख किया | वहां पर जाकर ब्रिटानिया टाइमपास ,डेरी मिल्क कृषफेलो  आदि विज्ञापनों में काम किया | क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया आदि सीरियल में भी काम कर चुके हैं |

सीरियल में चौमूं के हीरो को देखकर विधायक रामलाल शर्मा,पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी,अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविन्द्राचार्य ,विराज फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी,राधे कृष्णा कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के संचालक कौशल कुमार योगी सहित चौमूं निवासियों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments