परिंदों के लिए लगाए दाना पानी के पात्र

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जोड़ला, हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित में कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन के नेतृत्व में विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने परिंदों के लिए परिंडे में पानी और चुग्गा पात्र में ज्वार के दाने डालकर शुरुआत की । 

उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में परिंदों के सरंक्षण के लिए पेयजल एवं दाना पानी की व्यवस्था करना हम सभी का फर्ज है | परिंदे पर्यावरण में सहयोग करते हैं परिंदों की ओर से ही अप्रत्यक्ष तौर पर जो रोपण किया जाता है | जब परिंदे बीज खाते समय नई-नई जगह पर गिराते हैं ,जिससे नए पेड़ का पौधे उत्पन्न होते है |

इसी दौरान डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने सभी स्टाफ व छात्र छात्राओं को तथा आसपास के लोगों से अपील की गई कि हर व्यक्ति है इस तरह के कामों में आगे आए और अपने घर के बाहर परिंडे बांधे । विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज मंगवा ने कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन को इस पुण्य के कार्य के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया । सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बुनकर ने मनीष पब्लिक स्कूल द्वारा किए जा रहे हैं | इस पुनीत कार्य को निरंतर जारी रखते हुए 101 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments