पारंपरिक लोक संगीत का संरक्षण प्राथमिक आवश्यकता है : बेगम बतूल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) कला मंज़र संस्था द्वारा राजस्था स्थापना दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन अपराजिता टॉक शॉ आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में बेगम बतूल आमंत्रित रहीं। बेगम बतूल को हाल ही में 8 मार्च को महिला दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाले सर्वोच्च नागरिक सम्मान नारी शक्ति पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है | ये सम्मान उन्हें राजस्थानी लोक संगीत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में उनके सहयोग हेतु प्रदान किया गया है। आप लोक गीत ,भजन व मांड गायकी के साथ ही भारतीय व विदेश वाद्य यंत्रों में भी सिद्धहस्त हैं।

संस्था की अध्यक्ष शोभा सक्सेना ने सभी का स्वागत किया और संरक्षक उषा श्री ने बेगम बतूल को अपराजिता सम्मान से सम्मानित किया। फाउंडर मीनाक्षी माथुर ने कला मंज़र के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व सभी का आभार व्यक्त किया। उर्वशी चौधरी ने मंच संचालन किया।

बेगम बतूल ने सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और सभी के लिए शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि हर काम सम्पूर्ण लगन व समर्पण मांगता है।

हर बार की तरह इस बार भी आयोजन में अनेक वरिष्ठ व विदुषी महिलाएं शामिल थी | जिनमें ध्रुपद गायिका डॉ मधु भट्ट तैलंग , दीपक कालरा , रेशमा खान , वीना करमचंदानी , पूर्णिमा कोल , डॉ विनीत , प्रोतिमा बैनर्जी , सुशीला शर्मा , डॉ अर्चना माथुर , उषा वर्मा , नंदनी माथुर , जयंती पांडे , प्रियंका माथुर  , सुदीप्ति अग्रवाल , आरोही माथुर , चेतना श्रीवास्तव , शीलवंत कॉल , कल्पना सक्सेना , किरण भारद्वाज , सीमा शर्मा , अंजली जैन , आशा सक्सेना , रेणु तिवारी , गरिमा सिंह आदि के नाम प्रमुख हैं |

पुरुष श्रोताओं की भी अच्छी संख्या में उपस्थिति रही जिनमें सत्यप्रकाश माथुर , कर्नल चंद्रमौली , शत्रुंजय सिंह , विनय शर्मा  , कर्नल योगेंद्र माथुर , पृथ्वीराज सिंह , देवांग माथुर के नाम प्रमुख है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments