दसवीं के छात्र-छात्रों का विदाई समारोह हुआ आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जालोर (संस्कार सृजन) शांति बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय न्यूज रामदेव काँलोनी जालोर के दसवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह पूर्वक आयोजित किया गया |

विदाई समारोह के मुख्य अतिथि एमआर वर्मा सीओं स्काउट जालोर रहे। अध्यक्षता मांगीलाल परिहार अध्यक्ष विद्यालय विकास समिति, विशिष्ट अतिथि अजय चौहान प्रदेशाध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राजस्थान रहे |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा कि विद्यालय में आज दसवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है | सभी छात्र-छाताएँ बोर्ड परीक्षा में पूरी मेहनत के साथ अच्छे नंबर लाकर विद्यालय का नाम रोशन करें | आपके विद्यालय में स्काउट गाइड की गतिविधियां भी बहुत अच्छी चल रही है | इसके लिए विद्यालय के संचालक कानाराम भारद्वाज को बहुत-बहुत बधाई | जब भी जिला मुख्यालय द्वारा कोई आयोजन किए जाते हैं, उनमें आपके विद्यालय के स्काउट आगे रहते हैं |

स्थानीय विद्यालय में नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब की गतिविधि की संचालित हो रही है और इको क्लब वाटिका भी बना रखी है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रीष्मावकाश में विद्यालय में और अपने घरों में छात्र-छाताएँ पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए |

अध्यक्षता करते हूए मांगीलाल परिहार ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को गुवत्तापूर्व अध्ययन करवाया जा रहा है | इस अवसर पर सभी को बहुत-बहुत बधाई | विशिष्ट अतिथि अजय चौहान प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान ने कहा कि आज मुझे इस अवसर पर बुलाकर जो सम्मान दिया है ,मैं विद्यालय के समस्त स्टाफ को धन्यवाद देता हूँ |

अतिथियों का स्वागत माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय के संचालक कानाराम भारद्वाज ने स्वागत किया | इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए | सीओं स्काउट एम.आर.वर्मा ने विद्यालय के स्काउट गाइड को तृतीय सोपान के प्रमाण पत्र वितरण कर बधाई दी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments