जल्द ही होगा मंदिर माफी भूमि व पुजारियों की समस्या का निदान - महेश शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) श्री वैष्णव एकता मंच के अध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा, महासचिव  लोकेश शर्मा (लांबा) व कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर स्वामी ने विप्र बोर्ड के नवनियुक्त प्रथम अध्यक्ष महेश शर्मा से उनके निवास पर जाकर बधाई दी।

इस दौरान महासचिव लोकेश लांबा ने सूत की माला पहनाकर शर्मा का स्वागत किया तथा शत्रुघ्न शर्मा ने असली सिंदूर से महेश शर्मा को तिलक किया व चंद्रशेखर स्वामी ने लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया एवं फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस दौरान एकता मंच के पदाधिकारियों ने पुजारियों की समस्या से अध्यक्ष जी को अवगत कराया | इस पर महेश शर्मा  ने कहा कि आप सब मिलकर आपकी जो भी परेशानी है मुझे बताएं तथा उसका हल कैसे निकाला जा सकता है वह समाधान भी मुझे बताएं ताकि में इस पर मंथन करने के बाद माननीय मुख्यमंत्री महोदय के सामने अपनी बात रखते हुए पुजारियों को न्याय दिलाने में सफलता प्राप्त करूं।


चंद्रशेखर स्वामी व लोकेश लांबा ने महेश शर्मा से निवेदन किया कि जल्दी ही हम सब वैष्णवबंधु सभी पुजारियों के साथ एवं प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज राजस्थान, राजस्थान पुजारी महासभा तथा समाज की अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर आपके और श्रीमती मंजू शर्मा के स्वागत का कार्यक्रम रखेंगे | इस दौरान हम आपके समक्ष पुजारियों की पीड़ा और इसका निराकरण कैसे हो इससे भी आपको अवगत कराएंगे |

महेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने पुजारियों को राहत प्रदान करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है | हाल ही में आमेर तहसील से यह काम शुरू हो चुका है | मेरा सौभाग्य है कि मैं विप्र बोर्ड का पहला अध्यक्ष बना मैं अपने एजेंडे में सबसे मुख्य बिंदु मंदिर माफी भूमि व पुजारियों की समस्याओं का निराकरण करना ही रखूंगा।


शत्रुघ्न शर्मा ने विप्र कल्याण बोर्ड बनाने के लिए राजस्थान सरकार से पिछले 3 साल से संघर्ष करने वाले सभी विप्र बंधुओं, सभी वैष्णव समाज के पुजारी बंधुओं व बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष महेश शर्मा व उपाध्यक्ष मंजू शर्मा को बहुत बधाई  दी |

रिपोर्ट :- आशा पटेल 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments