जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दौसा (संस्कार सृजन) भारतीय संस्कृति के संरक्षणार्थ श्री योग वेदांत सेवा समिति, दौसा के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर, ब्रह्मपुरी कॉलोनी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामसिंहपुरा, दौसा में मातृ-पितृ पूजन का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की विशेष बात ये रही कि इस कार्यक्रम में हिंदू धर्म के साथ साथ मुस्लिम समाज के बच्चे व महिलाओं की भागीदारी रही। बच्चों ने तिलक लगाकर, माला पहनाकर माता-पिता का पूजन किया एवं दीप जलाकर उनकी आरती उतारी व प्रदक्षिणा की। प्रवक्ता प्रेम चतुर्वेदी ने बताया कि आज का युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर भटक रहा है। हमारी संस्कृति में माता-पिता की पूजा और सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं माना गया है।
आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य परमानन्द शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को हम सभी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि, माता-पिता से बढ़कर कोई प्रिय दुनिया में नहीं होता। कार्यक्रम में पधारी मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि यह कार्यक्रम हमने पहली बार देखा है। रामसिंहपुरा स्कूल के प्रधानाध्यापक बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि आजकल की युवा पीढ़ी विदेशी संस्कृति को अपनाकर वैलेंटाइन डे मनाकर अपने आपको अंधकार की ओर धकेल रहे है, जो गलत है।
कार्यक्रम में आये सैंकड़ों नागरिकों ने व बच्चों ने भी इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा कर कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर गाँव, हर गली, हर वर्ष आयोजित होने चाहिए। बच्चे जिस समय अपने माता-पिता से पूजन के दौरान गले लगे, सभी का हृदय द्रवित हो गया। पूजन के सामूहिक दृश्य से सभी बहुत आनंदित हुए। इस कार्यक्रम में श्री योग वेदांत सेवा समिति से राधेश्याम गुप्ता, गिर्राज गुप्ता, केशव गुप्ता, कवि कृष्ण कुमार सैनी सहित सैंकड़ों अभिभावकों के साथ उनके बच्चों व विद्यालय स्टाफ ने भाग लिया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments