जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) आम आदमी पार्टी जयपुर-राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के श्री चमकौर साहिब विधानसभा के चुनाव प्रचार में भाग लिया । जयपुर पूर्व संयोजक व महिला शक्ति राज्य कोषाध्यक्ष सरिता ओसवाल ने बताया कि राजस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया ।
इस दौरान जनता में आम आदमी पार्टी के प्रति बेहद उत्साह देखा गया व पंजाब की जनता दिल्ली की तरह जनहित की राजनीति के लिए सत्ता परिवर्तन करने के लिए तैयार है । प्रचार के दौरान जयपुर पूर्व संयोजक सरिता ओसवाल, वरिष्ठ आप सदस्य रमेश बिश्नोई, राजेश मेहरा, विश्वेंद्र गुर्जर, लोकेन्द्र सेजवाल, विद्याधर नगर पूर्व अध्यक्ष रामधन टांक, कमलेश कुमार सेन, धीरज शर्मा, महक यादव, आदित्य यादव, मंसूर खान, आदर्श नगर पूर्व अध्यक्ष चंदन लालवानी, रामचंद्र, दिनेश पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
वहीं आप जयपुर टीम के सदस्य वरिष्ठ सदस्य आजम खान, फिरोज आलम खान, मोहम्मद अफजल, राजा, इरफान ने यूपी के सदर विधानसभा फर्रुखाबाद के कई इलाकों में प्रचार किया व राजवीर महिल आदि सदस्यों द्वारा गोआ के पणजी विधानसभा में प्रचार किया जा रहा है ।
उधर उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रचार कर आप जयपुर की एक टीम जिसमे आप नेता विनीत शर्मा, कुमार भरत, एडवोकेट अभिषेक सांघी, वार्ड अध्यक्ष अवतार सिंह, एडवोकेट हेमंत जैन, सुनील अग्रवाल व देहरादून से आप सदस्य धीरेश जैन, विनोद जैन आदि टीम जयपुर लौटी ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.
0 Comments