बड़ी खबर : जयपुर शहर में 5 फरवरी को नहीं होगा पानी सप्लाई

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर शहर में अगले 5 फरवरी की सप्लाई नहीं होगी। जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग यानी पीएचईडी ने 4 फरवरी शाम 4 बजे से 5 फरवरी शाम तक मेंटेनेंस और रिपेयरिंग के काम के लिए शट डाउन का निर्णय किया है। इसके कारण पूरे जयपुर शहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। पीएचईडी अधिकारियों की माने तो इस निर्णय से पूरे शहर में करीब 5.50 लाख घरों में पानी नहीं आएगा।

पीएचईडी जयपुर के एडिशनल चीफ इंजीनीयर मनीष बेनीवाल ने बताया कि आगामी गर्मियों में पानी की सप्लाई सिस्टम को ठीक बनाए रखने के लिए बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत जगह-जगह बने पम्प हाउस, एयर वॉल्व, पाइप लाइन को रिपेयर करने का काम किया जाएगा। इसके लिए 4 फरवरी शाम से पूरे जयपुर में फेज वाइज शट डाउन किया जाएगा। इस शट डाउन का असर 5 फरवरी को शहर में होने वाली पानी की सप्लाई पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि हालांकि जिन एरिया में बीसलपुर का पानी नहीं आ रहा और जहां ट्यूबवैल से पानी की सप्लाई हो रही है वहां पानी की सप्लाई जारी रहेगी।

पानी की सप्लाई बंद होने से लोग प्रभावित न हो इसके लिए पीएचईडी ने 3 और 4 फरवरी यानी दो दिन पानी की 10 फीसदी सप्लाई ज्यादा बढ़ाई है। वर्तमान में बीसलपुर से पूरे जयपुर शहर को 430 एमएलडी पानी सप्लाई होता है, लेकिन इसे आज और कल बढ़ाकर 480 एमएलडी तक किया जाएगा। ताकि लोग पानी का स्टोरेज कर सके और 5 फरवरी को उसका उपयोग कर सके।

एक दिन के शट डाउन में आगरा रोड स्थित खो-नागोरियान हैण्ड वर्क्स पर नए वाटर स्टेशन को पुराने वाटर स्टेशन से कनेक्ट किया जाएगा। बीसलपुर-जयपुर के बीच और जयपुर में बने तमाम पम्प हाउसों पर बिजली के पैनल और ट्रांसफार्मरों की मेन्टीनेन्स का काम करने के अलावा शहर में अलग-अलग जगह वॉल्व का लीकेज ठीक करने और बदलने का काम होगा। शहर में 6 फरवरी से पानी की नियमित सप्लाई शुरू होगी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments