असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन करें सख्त कार्यवाही -रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) पुलिस थाना गोविंदगढ़ के अधीन ग्राम ढोढ़सर के बाजार में बैठे पूरणमल बुनकर पर अज्ञात लोगों द्वारा फरसे से हमला करने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। 

शुक्रवार को ढोढ़सर मुख्य बाजार में घटित हुई घटना को लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। शनिवार को सरपंच बीना कवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की और विरोध में मुख्य बाजार बंद रहा। पुलिस प्रशासन द्वारा दो दिन का समय मांगते हुए ग्रामीण जनों को आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीण वासियों ने अपराधियों को ना पकड़े जाने तक विरोध करते रहने की बात कही। 


गौरतलब है कि शुक्रवार को अज्ञात लोगों द्वारा पूरणमल बुनकर के ऊपर फरसे से हमला किया गया। घटना की सूचना पर विधायक रामलाल शर्मा ने घायल पूरणमल को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में भर्ती करवाया। जहां पूरणमल बुनकर का इलाज चल रहा है।  विरोध करने वालों में सहकारी अध्यक्ष भंवर सिंह देवदा, सीताराम यादव, राजेंद्र, जितेंद्र वर्मा, रामदेव चौधरी, बंशीधर जाट सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments