गुस्साए मंत्री ने पत्रकारों के कोरोना प्रोटोकॉल के सवाल पर दिया ये बेतुका बयान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

नगर पालिका के कार्यक्रम में खुलकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां 

राजस्थान सरकार के मंत्री और चेयरमैन  बिना मास्क के आए नजर 

शक्ति प्रदर्शन के लिए जुटाई हजारों की संख्या में भीड़ 

  पत्रकारों के कोरोना प्रोटोकॉल के सवाल पर गुस्साए मंत्री

भीड़ की काउंटिंग कर केस दर्ज करने का दिया बयान

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आज एक बार फिर साबित हो गया की कोरोना की गाइडलाइन सिर्फ और सिर्फ आम जनता के ऊपर ही थोपी जाती है, उसी को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को कहा जाता है |

अगर किसी दुकानदार ने मास्क नहीं लगाया तो उस पर प्रशासन जुर्माना करता है| स्कूल, कोचिंग संचालकों पर भी जुर्माना लगाया जाता है | अगर किसी के यहां शादी समारोह है तो उस पर 100 से ज्यादा मेहमान शामिल होने की पाबंदियां लगा दी जाती हैं | अंत्येष्टि संस्कार में भी सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई है, लेकिन अगर राजनेता कोई कार्यक्रम करता है तो उसे किसी भी नियम के पालन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह सर्वे सर्वा है उसे कोई कुछ भी नहीं कह सकता |

ऐसा ही नजारा आज नगर पालिका चौमूं में आयोजित कांग्रेस बोर्ड के 1 साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला | जहां मंच पर राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना और चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी सहित कई अतिथि बिना मास्क लगाए नजर आए | साथ ही कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे जबकि गाइड लाइन के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में राजनीतिक कार्यक्रमों में सिर्फ 50 लोगों के ही शामिल होने का नियम है | बुजुर्गों के सम्मान के दौरान भी बिना मास्क के ही नज़र आए |

कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन भी मजबूर नजर आया | कोरोना गाइड लाइन की पूरे कार्यक्रम में खुलकर धज्जियां उड़ाई गई | यह वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं |

पत्रकारों के कोरोना प्रोटोकॉल के सवाल पर मंत्री अशोक चांदना गुस्सा हो गए और पत्रकार को पत्थर से मारने और केस दर्ज कराने का बेतुका बयान भी दे डाला | अगर सरकार के जिम्मेदार मंत्री ही राजनीतिक कार्यक्रम में शरीक होकर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करवाएंगे तो फिर आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है ? हालांकि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी जरूर कार्यक्रम के दौरान मास्क लगाते हुए नजर आए |

जानकारी के अनुसार शहर के बस स्टैंड स्थित नगरपालिका परिसर में नगरपालिका में कांग्रेस बोर्ड के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर " एक साल बेमिसाल" के नाम से समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि खेल व युवा मामले मंत्री अशोक चांदना व पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । चेयरमैन ने मंत्री चांदना का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।  

खेल मंत्री अशोक चांदना ने रींगस रोङ स्थित खेल स्टेडियम के विकास के लिए 2 करोड रुपए देने की घोषणा की। चेयरमैन ने अपने 1 साल के कार्यकाल में 30 करोड़ के विकास कार्य के बारे में बताया। इस दौरान नगरपालिका के लोगो को भी लांच किया गया। कार्यक्रम में 100 वर्ष से अधिक आयु के 4 बुजुर्गों सम्मानित किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर व काव्य उत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments