बीजेपी महिला मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा का जन्मदिवस मनाया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की राष्ट्रीय संस्थापिका एवं संरक्षिका मधु शर्मा का जन्म दिवस आज उनके निवास स्थान ट्रायंगल टियारा महारानी फार्म दुर्गापुरा पर दीनदयाल उपाध्याय मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। 


कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले मधु शर्मा जी ने पिंजरापोल गौशाला, गोपालपुरा जयपुर पर गायों को गुड़ एवं मेथी के लड्डू तथा चारा खिलाकर दिन की शुरुवात की। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से उनके निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला एवं गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत एवं सत्कार किया। 

कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश भारद्वाज ने मधु शर्मा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा उनके जीवन मे किए गए कार्यों के बारे में उल्लेख किया।  साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने जो उपलब्धियां हासिल की एवं जिस प्रकार समाज को लाभान्वित किया उस विषय पर  प्रकाश डाला। 

मधु शर्मा ने समाज को राष्ट्र निर्माण के लिए एकजुट होकर समाज के निचले वर्ग को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिए आदम आगे बढ़ाने को प्रेरित किया। आईटी सेल प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पुरोहित ने मधु शर्मा की महत्वाकांक्षी परियोजना "अंबा महाअभियान" के विषय में प्रकाश डाला एवं संभाग एवं जिला प्रमुखों की घोषणा की। 

सभी आगंतुकों ने मधु शर्मा के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं समाज को दिए गए उनके विशेष योगदान के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महिला मंच की राष्टीय उपाध्यक्ष पुष्पलता आत्रेय, महिला मंच प्रदेशाध्यक्ष मनोज डागर, एसटी एससी मंच प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मीणा, किसान मंच प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र राठौर, राजेन्द्र धाकड़, प्रदेश मंत्री सुनीता धाकड़, जयपुर जिलाध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, महिला मंच जयपुर जिलाध्यक्ष शकुंतला शर्मा, महिला मंच मीडिया प्रभारी पूजा पाठक के अतिरिक्त, सुमन मीणा, रेखा कुंवर, चंचल, स्थानीय निवासी मीना, अर्चना, मंजू, कविता गुप्ता, प्रतिमा के साथ साथ रावत कॉलेज के डायरेक्टर एवं ओ पी त्रिपाठी ने भी हिस्सा लिया एवं मधुशर्मा को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments