सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने सहकारी साख बैंकिंग व्यवस्था की मजबूती,किसानों की खुशहली के लिए मुख्यमंत्री को दिए बजट के लिए सुझाव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लाईज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव , सहकारी साख समितियां एम्प्लाईज यूनियन राजस्थान के अध्य्क्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने राज्य के सहकारी साख ढांचे के आर्थिक सुदृढ़ीकरण , सुशाशन व किसानों की आर्थिक खुशहाली के लिए राज्य के मुख्यमंत्री वित्त मंत्री अशोक गहलोत को बजट में शामिल करने के लिए 11 सूत्रीय बजट सुझाव दिए गए हैं । 

सूरज भान सिंह आमेरा

सहकार नेता आमेरा ने मुख्यमंत्री से पैक्स से अपेक्स तक सीसीबी व भूमि विकास बैंको में हजारों रिक्त पड़े पदों पर भर्ती कर रोजगार दिए जाने की मॉग की है । कर्मचारियों के अभाव में सहकारी बैंकों व पैक्स के संचालन में भारी परेशानी व तनावपूर्ण हालत है। पारदर्शी व सुविधाजनक व्यवस्था के लिए पैक्स व भूमि विकास बैंको को भी पूर्ण कम्प्यूटरीकरण किये जाने की जरूरत है । भूमि विकास बैंको के लिए आर्थिक पुनरुद्धार योजना बनाकर काम करने की जरूरत है । भूमि विकास बैंको की ऋणों पर ब्याज दर अल्पकालीन ऋणों की तरह 7% कर ब्याज अनुदान दिए जाने की जरूरत है । 

आमेरा ने पैक्स व लेम्प्स को आर्थिक मजबूत बनाने के लिए उनके कारोबार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली PDS का काम दिए जाने , दुग्ध उत्पादक किसानों व समितियों को ऋण पुनर्वित्त के लिए कडिबन्धन करने की जरूरत बताई । कार्मिको के लिए कैडर लागू कर नियोक्ता निर्धारण की भी जरूरत बताई । 

राज्य में एक बड़ा मजबूत सहकारी बैंक बनाने के लिए वर्तमान अल्पकालीन बैंकिंग ढांचे की त्री- स्तरीय (3 टियर अपेक्स,सीसीबी व पैक्स) व्यवस्था को द्वि-स्तरीय (2 टियर अपेक्स व पैक्स) करने की माँग की है , इसमें सीसीबी को अपेक्स में मर्ज कर 465 शाखाओ के साथ राज्य का दूसरा सबसे बड़ा सहकारी बैंक होगा जिससे किसानों को समुचित व सस्ता फसली ऋण मिलेगा। 

आमेरा ने राज्य में पैक्स से अपेक्स तक सभी सहकारी संस्थाओ के चुनाव करवाए जाने की भी मुख्यमंत्री से माँग की है । उन्होंने ने राज्य सरकार के सभी विभागों के खाते , योजनाओं के फंडस , निवेश व सेलेरी खाते प्राथमिकता से सहकारी बैंकों में खुलवाने व रखने की जरूरत बताई ताकि किसानों को फसली ऋण के लिए समुचित धन व्यवस्था हो सके । 


सहकारी बैंकों में किसानों के हित में  सुशाशन ,जवाबदेह व पारदर्शी शशन व्यवस्था के लिए MD के पद पर रिजर्व बैंक के तय मानकों फिट एंड प्रॉपर के तहत योग्य , साफ छवि के अधिकारियों को चयन करके लगाया जाए न कि राजनीतिक डिजायर पर दागी अधिकारियों को लगाया जाए। सहकारी बैंकों में आर्थिक गबन ,घोटालों व अनियमितता को आर्थिक अपराधों की सूची मे शामिल कर कार्यवाही के लिए प्रकरण SOG को सोपे जाए। 

आमेरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य में सहकारिता से सम्रद्धि व किसानों  की खुशहाली के लिए, राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए यूनियन के  सभी सुझावो को बजट प्रस्तावों घोषणा में शामिल करने की जरूरत बताई है , मजबूत सहकारी बैंक मजबूत किसान का पर्याय है । 

रिपोर्ट :- आशा पटेल


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments