सार्वजनिक प्याऊ की जमीन को सरकारी खाते में बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से बन्दोल में सार्वजनिक प्याऊ की जमीन को खुर्द बुर्द होने से बचाने की अपील करते हुए कहा कि "नमस्कार मुख्यमंत्री जी यह वीडियो स्पेशल सिर्फ आपके लिए डाल रहा हूं" यह वीडियो बनाने की आवश्यकता सिर्फ इसलिए पड़ गई है कि मैंने सीएमओ  अधिकारियों को एक बार नहीं अनेकों बार कॉल किया। लेकिन आप के सीएमओ के अधिकारियों ने भी मेरे कॉल को रिसीव नहीं किया। 

मामला यह है कि सामोद के अंदर 1967 के अंदर सेटलमेंट जब हुआ था उस समय सार्वजनिक प्याऊ बन्दोल के अंदर 18 बीघा जमीन थी और वो 18 बीघा जमीन सार्वजनिक बन्दोल की थी। आपके प्रशासनिक अधिकारियों ने किस तरीके से उस सार्वजनिक जमीन को खुर्द बुर्द करने का काम किया और उस पूरी जमीन को खुर्द बुर्द करने का काम प्रशासनिक अधिकारियों ने किया जो किया जब मैंने पुलिस के आला अफसरों और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि अतुल गर्ग नाम का एक भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी है और उसका दबाव उस पर है। 

मैं चाहूंगा कि मुख्यमंत्री जी आप संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस 18 बीघा जमीन जिसको आप के प्रशासनिक अधिकारियों ने खुर्द बुर्द करने का काम किया है और एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की इसमें मिलीभगत है,  उसकी जांच भी होनी चाहिए और जिस प्रशासनिक अधिकारियों ने गलत निर्णय पारित करके और इस जमीन को खुर्द बुर्द करने का काम किया। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम भी करें। 

यह जमीन चौमू से 9 किलोमीटर आगे मुख्य अजीतगढ़ रोड बन्दोल में 18 बीघा जमीन ग्राम पंचायत सामोद में है। अब क्यों आपकी ही की पार्टी के नेता और आपके पार्टी के सरपंच भी चुप बैठे हैं? और इस जमीन को खुर्द बुर्द होते आप देख रहे हैं, आप कहते हो कि हम ट्रस्टी है, हम मालिक नहीं है। ट्रस्टी का धर्म होता है कि सरकारी संपत्तियों को बचाए रखा जाए। लेकिन आपके ही आला अफसर इन सरकारी संपत्तियों को खुर्द बुर्द कर रहे हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य हो ही नहीं सकता।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments