विकलांगता अभिशाप नहीं, ज़िंदादिली बदल देती है दुनिया - उदयवीर सिंह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तीसरे दिन बना मोटिवेशनल स्टोरीज का कोर सेन्टर | दुर्घटना में अपने दोनों पैर गंवा चुके उदयवीर सिंह जिस उमंग के साथ अपने आर्टिफिशियल पैरों से चहल कदमी कर रहे थे उसे देखकर हर कोई इस व्यक्ति के बारे में जानने को उत्सुक था। 

उदयवीर ने बताया कि वे इंडियन आर्मी में वॉयरलैस ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 1997 में एक बार वे अपने माल असबाब के साथ भटिंडा से दिल्ली यात्रा कर रहे थे कि एक स्टेशन पर शंटिंग के दौरान गाड़ी से गिर पड़े, जख्म इतने गंभीर थे कि उनके दोनों पैर काटने पड़े। दोनों पैर कटने से एक बार तो ऐसा लगा मानो उनकी दुनिया ही उजड़ गई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जयपुर फुट के सहारे खुद को खड़ा किया |

तीन डिग्रियां एम.ए., एमबीए और एमसीए हासिल की। विकलांगता के बाद तीन डिग्रियां हासिल करने के फलस्वरूप उनका नाम 2019 की इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ | भारत सेना के प्रमुख विपिन रावत के हाथों उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेट अवार्ड मिला। 

इसके बाद उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी को दर्शाती सात मिनट की फिल्म उदयवीर का निर्माण किया, जिसे जिफ में बेस्ट यू टर्न अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने कहा कि विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है, और जिंदादिली इंसान की ज़िन्दगी बदल देती है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments