ओबीसी हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ओबीसी महासभा राजस्थान के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष आर.के. यादव के नेतृत्व में महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन  जयपुर जिला कलेक्टर विशाल राजन को सौंपा| ज्ञापन में ओबीसी समाज की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्र पति से हस्तक्षेप की गुजारिश की गई ।

ज्ञापन देना सही लेकिन मास्क लगाना भी जरूरी है !

 
ज्ञापन में नौकरशाहों में इच्छा शक्ति की कमी से उपयुक्त उम्मीदवार उपलब्ध ना होने के नाम पर ओबीसी वर्ग की हकमारी की जा रही है जिससे बचाया जाए । आर्थिक रूप से अक्षम अभ्यर्थी के अभिभावकों को आर्थिक मदद दी जाय , ओबीसी के कर्मचारियों को पदोन्नति मे आरक्षण मिले , क्रीमीलेयर तुरंत समाप्त हो, मंडल कमीशन की पूरी अनुशंसाएं तुरंत लागू हो ,अभी 40 में से सिर्फ 3 अनुसंसाएं  ही लागू की जा सकी है वो भी आधी अधूरी जैसे की क्रीमीलेयर का अधिरोपण इत्यादि , ओबीसी की जातिगत जनगणना हो।

ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में 1992 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया इन्द्रा साहनी प्रकरण के फैसले की हायर बेंच से पुनः समीक्षा हो , ओबीसी के हितों के विरुद्ध  हो रहे न्यायालय के फैसलों की समीक्षा हो , कोलोजियम पद्धति पर तुरंत रोक  लगाई जाए और न्यायालयों में  जजों की नियुक्ति हेतु व्यापक न्यायिक आयोग का गठन हो। 


इस दौरान शेर सिंह कर्मचारी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष,दिनेश यादव युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, अजय महरवाल युवा मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष,ओम चौधरी जयपुर संभागीय अध्यक्ष कर्मचारी मोर्चा, विरेन्द्र जयपुर ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष, रजनी महरवाल जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष, संजीव युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष विधाधर नगर, अशोक कुमावत युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष मुरलीपुरा,माली राम चौमूं विधानसभा अध्यक्ष,राजेश शाहपुरा युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments