शास्त्रीजी को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए पूरा देश श्रद्धापूर्वक याद करता है - पूर्व विधायक सैनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि देश के लिए कई दशकों तक पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले शास्त्री जी को उनकी जबर्दस्त कार्यक्षमता, सत्यनिष्ठा और विनम्र स्वभाव के लिए याद किया जाता है। शास्त्री जी देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे, अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने देश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान चलाया, जिसे 'श्वेत क्रांति' के रूप में जाना जाता है। साथ ही उनके कार्यकाल में हुई 'हरित क्रांति' के जरिए देश में अन्न का उत्पादन बढ़ा। शास्त्री ने ही 'जय जवान, जय किसान' का नारा दिया था। वो करीब 18 महीने तक प्रधानमंत्री रहे। उनके नेतृत्व में ही भारत ने 1965 की जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। 

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, डीसीसी उपाध्यक्ष गिरिराज देवंदा, पंचायत समिति सदस्य संपत चौधरी, बाबूलाल गढ़वाल, महेंद्र योगेश्वर दास शर्मा, मांगीलाल बलेसरा, छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रकला नागौरी, पार्षद अर्जुन लाल सैनी, सायर सिंह तंवर, राजेंद्र इंदौरा, प्रहलाद गुलिया, सरपंच मुकेश कुमार मीणा, मनोहर लाल सरावता, अशोक यादव, एडवोकेट रोहित यादव, राजेंद्र कुमार हिंगोनिया, रामचंद्र भोमाका, छीतरमल बबेरवाल, कैलाश बुटोलिया, एमडी भदाला, बाबूलाल सैनी, शंकर लाल जाट, सुभाष चन्द्र सैनी, योगेश जीमाहाण, रामगोपाल, मोनू सेन, पुष्पेंद्र प्रजापत, सोहनलाल छीपा, मदनलाल सेन, प्रकाश डागर, लक्ष्मीनारायण लखेरा, मुन्ना पठान, राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments