जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान में रविवार को कोरोना के 355 केस सामने आए हैं। जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। यहां कोरोना के 24 घंटे में 224 पॉजिटिव केस मिले हैं। जयपुर के अलावा 5 शहरों में 10 से ज्यादा केस मिले। इनमें जोधपुर में 34, अजमेर में 24, प्रतापगढ़ में 12, कोटा और अलवर में 11-11 केस मिले। राज्य में एक्टिव केस 1572 पहुंच गए। राज्य में भीलवाड़ा और उदयपुर में 6-6, सिरोही में 5, बीकानेर और गंगानगर में 4-4, चित्तौड़गढ़ में 3, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, बांसवाड़ा और सीकर में 2-2, बाड़मेर, धौलपुर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिले।

48 इलाकों में मिले केस
हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में वैशाली नगर, आदर्श नगर, C स्कीम, मालवीय नगर, मानसरोवर, सोढाला हॉट स्पॉट बने हुए हैं। रविवार को जारी हुई रिपोर्ट में 48 इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मिले। सबसे ज्यादा सोढाला में 19, वैशाली नगर में 18, आदर्श नगर में 14, C स्कीम में 12, मालवीय नगर में 16, मानसरोवर में 14, शास्त्री नगर में 13 केस सामने आए।

आमेर रोड, झोटवाड़ा, जवाहर नगर में 9-9, जगतपुरा में 6, बनीपार्क, महेश नगर, मोतीडूंगरी रोड व दुर्गापुरा में 5-5, सिविल लाइंस, सीकर रोड में 4-4, चौड़ा रास्ता, मुरलीपुरा, प्रतापनगर, रामगंज, सांगानेर में 3-3, आमेर, जौहरी बाजार, लूनियावास, किशनपोल बाजार, लालकोठी, राजापार्क, सिरसी, एसएमएस अस्पताल, विद्याधर नगर में 2-2, अंबाबाड़ी, बरकत नगर, बैनार रोड, ब्रह्मपुरी, चांदपोल, घाटगेट जेल, हरमाडा, हसनपुरा, करतारपुरा, कोटपुतली, सांगानेरी गेट, सिंधी कैंप, सांगानेरी गेट, टोंक फाटक और टोंक रोड पर 1-1 केस सामने आए हैं।

टेस्टिंग बढ़ाने से बढ़ने लगे केस
पिछले दिनों सीएम गहलोत की फटकार के बाद हेल्थ डिपोर्टमेंट ने जयपुर में टेस्टिंग बढ़ा दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव सुधांशु पंत ने शनिवार को पुलिस, मेडिकल, नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक मीटिंग ली। इसमें अस्पतालों में बेड के लिए पोर्टल वापस शुरू करने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे आने वाले दिनों में कोरोना केस बढ़ने की आशंका है। संक्रमण को रोकने के लिए शहर में हॉटस्पॉट बने इलाकों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात करने और आमजन में मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के भी निर्देश दिए हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments