राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर में मनायी राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि प्रदान कर साम्प्रदायिक सद्भाव व राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया

गोडसे को महिमामंडन करने वाली फिल्म को राजस्थान में रिलीज होने से रोकने की मुख्यमंत्री से मांग 

जयपुर (संस्कार सृजन) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दुर्गापुरा स्थित राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर में शहर के विभिन्न गांधीवादी व सामाजिक संगठनों द्वारा सुबह 11 बजे श्रद्धांजलि प्रदान की गई। राजस्थान समग्र सेवा संघ के सहसचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि श्रद्धांजलि के उपरांत उपस्थित सभी वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में गांधी जी के विचार सिर्फ देश के लिए नही बल्कि दुनिया के लिए महत्त्व रखते है, गांधी जी के विचारों पर चलकर ही देश-दुनिया मे शांति-सद्धभाव कायम हो सकती है।


 

इस अवसर पर मौजूद सभी व्यक्तियों ने एकमत से गांधी जी के हत्यारे गोडसे को महिमामंडित करने वाली फिल्म को राजस्थान में रिलीज होने से रोकने की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की कार्यक्रम के अंत मे सभी ने शांति, सद्धभाव व राष्ट्रीय एकता को कायम रखने के लिए निरन्तर अभियान चलाने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियो में सवाई सिंह, अरविंद भारद्वाज, रणवीर सिंह, नरेंद्र आचार्य, हेमलता कंसोटिया, प्रोफेसर बी.एम. शर्मा,  मोहम्मद नाजिमुद्दीन, डॉ एन के खींचा, टी सी राहुल, पापा अब्दुल शाह पटेल, आशा पटेल, आर सी शर्मा, अनिल गोस्वामी, बसन्त हरियाणा, एस एस बिस्सा, वेद व्यास सहित गांधीवादी एवं विभिन जनसँघठनों से जुड़े भूरे सिंह, गोपाल शरण, जयसिंह राजोरिया,  मदनलाल नामा,  सतीश कुमार, पवन देव, ममता जेटली, डॉ इकबाल सिद्दकी, डॉ अवध प्रसाद, उपेंद्र शंकर, सुनीता, हरीश करमचंदानी, राधवेंद्र रावत, मोहम्मद मुस्तफा, मुजम्मिल रिजवी, उमेश शर्मा, विजय बहादुर गौड़, डॉ अनिल जैन, के ड़ी नागर, भंवर मेघवंशी, कमल, मौसूफ़ अहमद, आंनद विद्यार्थी शामिल रहे।

रिपोर्ट :- आशा पटेल 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.


Post a Comment

0 Comments