जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित : उदयवीर सिंह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) शुरू से ही पढ़ाई के प्रति रुझान और सेना की सिग्नल कोर में भी श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले उदयवीर सिंह यादव आज देश के युवाओं के लिए प्रेरणा पुंज हैं।

सेना में दुर्घटना होने से काटने पड़े पैर :- 

उदयवीर सिंह यादव ने अपने जीवन को नए तरीके से निर्माण किया है । सेना में सेवा के दौरान दुर्घटना हुई जिसमें इनके दौनों पैर घुटने के ऊपर से काटने पडे। सितम्बर 1997 में इस दुर्घटना ने उदयवीर और इनके परिवार को झकझोर दिया। सेना के विभिन्न अस्पतालों में दो साल तक इलाज चला ओर कृत्रिम अंग केंद्र पुणे में उदयवीर सिंह को चलने के लिए आर्टिफिशल पैर लगाये गये। सेना ने उदयवीर को आगे की सेवाओं के लिए अनुपयुक्त करार मानते हुए सितम्बर 1999 में मेडिकल बोर्ड आउट करके घर भेज दिया। 

संकट में उच्च शिक्षा को बनाया सहारा :- 

अब उदयवीर सिंह यादव के सामने बहुत गहरा संकट आ गया। शारीरिक तौर पर दौनों पैर चले गए ओर पेंशन भी बहुत कम मिलने लगी। ऐसी स्थिति में इंसान बुरी तरह टूट जाता है, लेकिन उदयवीर सिंह ने इन सब कठिनाइयों को दूर करने के लिए उच्च शिक्षा का सहारा लिया। अप्रैल 2002 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क कम कैशियर की नौकरी पाने में सफल रहे। इसके बाद एमसीए एवं एमबीए जैसी पढाई करके डिग्री प्राप्त की। यह उदयवीर की लगन ओर अथक परिश्रम का परिणाम था कि बैंक में उदयवीर को समय पर प्रमोशन मिले। 

मिल चुके हैं विभिन्न सम्मान:-

साल 2019 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज हुआ। दिसंबर 2019 में जनरल विपिन रावत जी द्वारा लाइफ टाइम आचिवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया। उदयवीर ने अगस्त 2020 में प्रेरणादायी शार्ट फिल्म उदयवीर रियल हीरो इंडियन आर्मी शॉर्ट का निर्माण किया। जिसने जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और चम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में श्रेष्ठ प्रेरणादायी फिल्म के अवार्ड जीते। राजस्थान सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति का पुरस्कार 03 दिसंबर 2020 को दिया गया। उदयवीर को कोरोना काल में की गई सेवाओं के लिए विभिन्न संस्थाओं ने दौ सो से ज्यादा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया।


लगातार जारी है संघर्ष का सफर :- 

उदयवीर सिंह यादव ने अब तक तीन स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। शॉर्ट फिल्म उदयवीर रियल हीरो इंडियन आर्मी का निर्माण किया है। पन्द्रह से ज्यादा राष्ट्रीय ओर अन्तरराष्ट्रीय सम्मान मिले हैं जिनमें मुख्य सम्मान है, उम्मीद रत्न, जयपुर रत्न, रॉयल राजस्थान अवार्ड, अन्तरराष्ट्रीय ग्लोबल गांधी शांति पुरस्कार, अन्तरराष्ट्रीय लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड कोरोना योद्धा सम्मान, मल्टीनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा वीरता पुरस्कार, कल्कि गौरव सम्मान, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आजाद राष्ट्रीय पुरस्कार, शान ए इंडिया सम्मान बालीवुड कलाकार रजा मुराद द्वारा, यूथ आइकॉन ब्रांड एम्बेसडर का सम्मान, दिव्यांग रत्न राष्ट्रीय सम्मान और राजस्थान ग्रामीण गौरव अवार्ड आदि |

इतनी विकट स्थितियों में भी उदयवीर सिंह यादव जीवन के प्रति सकारत्मक दृष्टिकोण रखते हैं और कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments