सरकार के नुमाइंदे आंखों पर पट्टी बांधकर मूकदर्शक बन प्रदेश में हो रहे अपराधों को देख रहे हैं - रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में एक के बाद एक दिन दरिंदगी की घटनाएं घटित हो रही है और अब जनता को भी लगने लगा है कि अब इस सरकार से उम्मीद रखना एक तरीके से गलती है, क्योंकि सरकार इन सारी घटनाओं के ऊपर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है।


अभी तो अलवर की आग शांत भी नहीं हुई और भीलवाड़ा के अंदर जिस तरीके से एक मूक-बधिर युवती के साथ जो दरिंदगी की गई और इस तरीके की दरिंदगी मेरे ख्याल से राजस्थान के इतिहास के पन्नों के अंदर कभी भी देखने को नहीं मिली कि एक के बाद एक घटना इस प्रकार की हो। लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है और धृतराष्ट्र की तरह सरकार के नुमाइंदे आंखों पर पट्टी बांधकर सिर्फ अपने शासन के कार्यकाल को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इन घटनाओं के ऊपर अंकुश लगाने में सरकार गंभीर नहीं है। 

भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि मुख्यमंत्री जी समय रहते हुए अगर आप नहीं चेते तो आने वाले समय के अंदर इन घटनाओं का ओर भी विकराल रूप आपको प्रदेश के अंदर देखने को मिलेगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments