आख़िर वीकेंड कर्फ्यू को धत्ता बताते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कर ही दिया सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सैकड़ों की संख्या में जुटाई ग्रामीणों की भीड़

समारोह में हुआ वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन 

पुलिस प्रशासन कहाँ करवा रहा था वीकेंड कर्फ्यू की पालना 

वर्चुअल माध्यम से क्यों नहीं किया कार्यक्रम का आयोजन 

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) एक तरफ जहां पूरे राजस्थान प्रदेश की जनता वीकेंड कर्फ्यू का पालन करने के लिए अपने घरों में दुबकी बैठी है ,दूसरी ओर राजनेता वीकेंड कर्फ्यू को धत्ता बताते हुए सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं | वह भी सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच |

एक बार फिर वही सवाल उठता है वीकेंड कर्फ्यू के नियम कायदे सिर्फ जनता के लिए बनाए गए हैं | राजनेताओं के लिए इन नियमों के कोई भी मायने नहीं | अब सिर्फ इसी का इंतजार है की जनता कब जागृत होगी और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का बहिष्कार करेगी | अगर जनता आएगी ही नहीं तो भीड़ होगी नहीं और राजनेता बिना भीड़ के किसी कार्यक्रम का आयोजन करेंगे नहीं, क्योंकि बिना भीड़ के उन्हें कार्यक्रम में मजा आता ही नहीं |

ऐसा ही मामला आज चौमूं विधानसभा क्षेत्र के नांगल गोविंद में आयोजित सड़क शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला जहां पर लोग वीकेंड कर्फ्यू की अवहेलना और बिना मास्क के नजर आए |

विधायक रामलाल शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और 9.02 करोड़ की सड़क का लोकार्पण और 57.50 लाख की सड़क का शिलान्यास किया | विधायक साहब इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से भी कर सकते थे या फिर अन्य किसी दिवस को कर एक मिशाल पेश कर सकते थे | जबकि कल ही नगरपालिका में मंत्री अशोक चांदना के सामने ही 1 साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइड लाइन की धज्जियाँ उडाई गई थी |

जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत मिसिंग लिंक सड़क नांगल गोविंद से सीकर सीमा तक की सड़क का शिलान्यास और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बधाल से सिरसा बगड़ी तक सड़क का लोकार्पण विधायक रामलाल शर्मा और पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव ने ग्राम नांगल गोविंद में किया। 

कार्यक्रम में पंचायत समिति उपप्रधान कमला देवी चौधरी, मण्डल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, सरपंच सुवा देवी गढ़वाल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश दुसाद सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments