एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद को न्यू लुक में देखकर कायल हुए फैंस

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

मुम्बई (संस्कार सृजन) अगर आपको जरा सी ठंड में सर्दी-जुकाम हो जाता है, तो आपको एक बार उर्फी जावेद से मिल लेना चाहिये | एक बार फिर इंटरनेट सेंसेशन उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया | एयरपोर्ट लुक के लिये एक्ट्रेस ने जो ड्रेस कैरी की हुई थी, उसे देख कर आप सब सोच में पड़ सकते हैं | मतलब उर्फी ने दांत कटकटा देने वाली ठंड में ऐसी ड्रेस पहनने की हिम्मत दिखाई भी कैसे ? उर्फी जहां भी जायें हमारे इंडियन पैपराजी उन्हें कैप्चर कर ही लेते हैं | 

हाल ही में वो एयपोर्ट पर देखी गईं | एयरपोर्ट लुक में वे ब्लैक कलर के आउटफिट में थीं | ब्लू जींस के साथ उन्होंने ब्लैक टॉप कैरी किया हुआ था | उर्फी का टॉप देख कर मन में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि भाई इन्हें ठंड नहीं लगती है क्या ? मतलब इतने ठंडे माहौल में कोई इतना कटाफटा टॉप कैसे पहन सकता है |

खैर, ये उर्फी की लाइफ है, वो जो चाहें पहनें | उन पर कमेंट करने वाले हम कौन होते हैं | वैसे भी उर्फी को छोटे-छोटे कपड़े पहनने में मजा आता है | वीडियो में वो कहते हुए दिख रही हैं कि मुझे ठंडी में मजा नहीं आता है | मुझे ये छोटे कपड़े पहनने में मजा आता है | वाह... भाई... वाह... उर्फी की ईमानदारी के लिये तालियां बजाना बनता है |

आप कुछ भी सोचें, लेकिन उर्फी जावेद में कोई तो बात है | वरना दुनिया उनके पीछे यूंही पागल नहीं रहती | उर्फी कुछ भी अतरंगी पहने उसकी चर्चा जरूर होती है | अब उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उन्हें छोटे कपड़े पहनना अच्छा लगता है | उर्फी का फैशन दुनिया के लिये गलत हो सकता है, लेकिन उनके लिये वही सही है | उर्फी को पसंद या नापसंद करना आपकी मर्जी है, लेकिन वो खुद को लेकर जितनी कॉन्फिडेंट रहती हैं,उसकी दाद देनी पड़ेगी |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments