नागरिक अधिकार संस्था ने 73 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) नागरिक अधिकार संस्था पंजीकृत के द्वारा 73वां गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संस्था के मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सोलंकी, मुख्य लेखा परीक्षक, भाराराप्रा एवं रामप्रताप सैनी, अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय ने झंडारोहण किया।


संस्था के अध्यक्ष सुरेश सैनी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को संविधान प्रदत नागरिक अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने वर्तमान परिदृश्य में लोगों को अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। संस्था उपाध्यक्ष कंचन टाक ने महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। 

संस्था के पदाधिकारियों भंवरसिंह कीनिया, अंकुर गुप्ता, बलवंत प्रजापति, संजय सैनी, हिमांशु आचार्य, राजूलाल सैनी, बीएल कुशवाहा, शिवनंदन गुप्ता, मोहन नायक, दिनेश सैनी, महेश कुमावत, सिद्धार्थ तुनवाल, अभिनव जोशी, सोनू शर्मा, प्रताप सिंह, सुभाष कुमावत, अनिल सैनी, दिनेश जैमन, अनिल अजमेरा, कैलाश सैनी, जेठूसिंह इत्यादि ने बताया कि संस्था संविधान प्रदत्त नागरिक अधिकारों की रक्षा हेतु सतत् रूप से लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों से देश की रक्षा, एकता और अखंडता के लिए हर संभव सहयोग करने की अपील की। 

इस दौरान संस्था के राजदीप सैनी, एमएल खींची, एनके जैन, सुनील ठाकुर, तेजाराम टॉक, राज टॉक, सीताराम सैनी, कालूराम सैनी, किशन गोपाल, विनोद जाजम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, राजकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments