100 सालों से भी ज्यादा समय से बसी आबादियों को उचित समाधान निकालकर पट्टे जारी करे सरकार-रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने पहले कहा कि हम 10 लाख पट्टे वितरित करने का काम करेंगे और जब 10 लाख पट्टो का लक्ष्य इनसे पूरा होता दिखाई नहीं दिया तथा अधिकारियों ने इनको ज्यादा सहयोग नहीं किया तो फिर सरकार ने कहा कि हम आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए आबादी के अलावा गोचर जमीनों में बसे लोगों को भी हम पट्टे जारी करने का काम करेंगे और आज हकीकत अगर देखे तो गोचर भूमि में बसे हुए लोगों के भी पट्टे सरकार ने जारी नहीं किये। लेकिन बहुत सी आबादी ऐसी है जो कई वर्षों से या 100 वर्षों से अधिक समय से कई कॉलोनिया जिनकी जमीन आज भी खातेदारी में बोल रही है।


मेरी विधानसभा क्षेत्र के अंदर भी टांकरडा, बावड़ी गोपीनाथ, हस्तेडा, चारणवास सहित कई गांव ऐसे हैं, इन गांवों को बसे हुए 100 साल से ज्यादा का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन आज भी उनके रिकॉर्ड के अंदर वह जमीन किसी ना किसी व्यक्ति के खातेदारी के रूप में बोलने की वजह से ना तो उन आबादियों का विकास हो सकता है और ना ही उनके समस्याओं को समाधान हो सकता है। उन आबादियों को पट्टे भी नहीं मिल सकते और ना ही उन्हें लोन की सुविधा मिल सकती है। उन आबादियों में विधायक निधि या सांसद निधि का पैसा सड़क, पेयजल आदि के विकास कार्यों में भी नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे लोगों की राजस्थान के अंदर हजारों की संख्या है। मैं चाहूंगा कि राजस्थान सरकार अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ऐसी आबादियां जो कई वर्षों से बसी हुई है उनको भी कोई ना कोई रास्ता निकालकर पट्टे जारी करने का काम करें, ताकि लोगों को राहत महसूस हो।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments