पत्नी के प्रेमी की हत्या करने वाला पति हुआ गिरफ्तार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर में पत्नी के प्रेमी की सरेराह चाकू से गला काटकर हत्या करने वाले पति को दो दिन बाद विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करण सिंह पंजाबी (30) है। वह जयपुर में नयाखेड़ा अंबाबाड़ी का रहने वाला है। इन दिनों युवराज विहार कॉलोनी, विश्वकर्मा क्षेत्र में पत्नी व चार बच्चों के साथ रह रहा है।

पांच साल पहले सोशल मीडिया से जान पहचान और फिर प्रेम प्रसंग

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सोशल मीडिया के जरिए करीब पांच साल पहले करण की पत्नी वर्षा की जान-पहचान दिल्ली में रहने वाले योगेश कुमार से हुई थी। शुरुआती दिनों में चैटिंग के बाद दोनों मोबाइल फोन पर बातचीत करने लगे। इसके बाद योगेश ने वर्षा के पति की गैर मौजूदगी में दिल्ली से जयपुर आकर मिलना शुरु कर दिया। कुछ वक्त पहले करण पंजाबी को उसके पत्नी वर्षा व योगेश के बीच नाजायज संबंधों का पता चला। तब उसका पत्नी से झगड़ा होने लगा। योगेश से भी मोबाइल फोन पर करण का झगड़ा हुआ। तब करण ने उसे धमकियां भी दी। वह योगेश के जयपुर आने का इंतजार करने लगा।

20 दिसंबर को प्रेमिका की बेटी के जन्मदिन पर मिलने दिल्ली से जयपुर आया
चौमूं एसीपी राजेंद्र निर्वाण के मुताबिक 20 दिसंबर को करण और वर्षा ने अपनी चौथी संतान यानी 3 साल की बेटी का जन्मदिन मनाया। वे दोनों सो गए। आधी रात को योगेश ने वर्षा को फोन किया कि वह जयपुर मिलने आ रहा है। सुबह पांच योगेश ने जयपुर पहुंचकर वर्षा को रोड नंबर 17 पर एक कॉलोनी के पास बस स्टैंड पर बुलाया। वर्षा को लगा कि करण सो रहा है। वह चोरी छिपे योगेश से मिलने चली गई। तभी करण पंजाबी भी पीछा करते हुए बस स्टैंड पहुंच गया।

जहां योगेश को देखकर आग बबूला हो गया। उसने चाकू से योगेश पर चाकू से हमला कर दिया। उसका गला काट डाला और भाग निकला। करण सिंह ने पत्नी पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन वह पहले ही भाग निकली। इस बीच लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पते हुए योगेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


उसके पास मिले मोबाइल फोन और कागजों से शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी। अल सुबह 5 बजे विश्वकर्मा थानाप्रभारी रमेश सैनी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एफएलएल टीम को बुलाया। तब वर्षा से पूछताछ की तो हत्या की वजह प्रेमप्रसंग सामने आया। वारदात के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर करण की तलाश शुरु की। उसे आज गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments