मनरेगा मजदूरों को पूरी मजदूरी देने की मांग को लेकर दातारामगढ़ पंचायत समिति का घेराव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार सृजन) अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने मनरेगा मजदूरों को पूरी मजदूरी देने, काम मांगने पर काम देने, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार 600 रूपए प्रतिदिन मजदूरी देने, काम पूरा होते ही मजदूरों की छुट्टी देने की मांग को लेकर दातारामगढ़ पंचायत समिति का मनरेगा मजदूरों ने घेराव किया। 

घेराव को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम ने कहा है कि हम लड़कर ही हमारा हक ले सकते हैं, जिस तरह देश का किसान ने लगातार दिल्ली के चारों ओर आंदोलन करके किसान और मजदूरों की समस्याओं का समाधान करवाया उसी तरह मजदूरो को भी अपना हक लेने के लिए संघर्ष करना होगा। राजस्थान सरकार ने मात्र 1 रुपए मनरेगा की मजदूरी को बढा करके मनरेगा मजदूरों के साथ क्रूर मजाक किया है। किसी भी अधिकारी विधायक या सांसद कि जब वेतन बढ़ती है तो 50000 रुपए साथ बढ़ती हैं ,उन्हें महीने की 1 तारीख को भुगतान हो जाता है | मगर मनरेगा मजदूरों को क्या 4 महीने से और मैटों को आठ -आठ महीने से भुगतान नहीं हो रहा हैं। हमें हमारा हक लेने के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाना होगा। 

घेराव को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष रामरतन बगड़िया ने कहा कि आज दातारामगढ़ के अंदर आधे गांव में काम नहीं दिया जा रहा है। जहां दिया भी जा रहा है वहां 15 दिन के बाद 15 दिन की छुट्टी की जा रही है और कई कार्य स्थलों पर तो केवल 115 रुपए प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है। जिसके खिलाफ हमें एक संगठित आंदोलन का निर्माण करना होगा। बगड़िया ने कहा कि ग्राम पंचायतों द्वारा जिला परिषद को मनरेगा के कामों के जो प्रस्ताव भेजे गए हैं। उन प्रस्तावो को जिला परिषद ने स्वीकृत नहीं किया है जिसके खिलाफ 23 दिसंबर गुरुवार को जिला कलेक्टर सीकर को ज्ञापन देकर मांग की जाएगी। ग्राम पंचायतों से मनरेगा के काम शुरू करने के प्रस्ताव आए हैं उन्हें तुरंत स्वीकृत किया जाए।

घेराव को खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष पूरण सिंह शेखावत,लिखमा का बास सरपंच सागर सामोता ,खोरा सरपंच भगवान सहाय ढाका रुगाराम , इंद्र सिंह लांबा, भादर लोरा बाज्यवास पूर्व सरपंच शंकर थौरी ,सागर बाजिया, जिला सचिव व बनाथला पूर्व सरपंच कुंदन लाल, ज्योति दायमा, अशोक पेंटर सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया | घेराव के प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रेम देवी, बनाथला, रामादेवी रुलाना, रोशनी देवी बाय, मंजू लिखमा का बास, मीरा देवी का काकरा, लच्छी देवी रामजीपुरा, के अध्यक्ष मंडल ने की। विकास अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की और आश्वस्त किया कि मैं खुद मनरेगा स्थलों पर जाकर के समस्याओं का निराकरण करूंगी। घेराव के बाद के बाद उपखंड अधिकारी के कार्यालय तक मनरेगा मजदूरों ने रैली निकाली उपखंड अधिकारी ने कार्यालय से बाहर आकर के मजदूरों को आश्वस्त किया कि स्थानीय समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments