कृषकों एवं श्रमिकों के उद्धार के लिए समर्पित था चरणसिंह का जीवन- डा. भटनागर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार सृजन) जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ एवं प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरणसिंह की जयन्ती को किसान दिवस के रूप में मनाई गई |

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रगति भटनागर ने कहा कि चौधरी चरणसिंह का जीवन केवल किसानों के हित में ही नहीं बल्कि मेहनत-मजदूरी करने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए समर्पित रहा। ऐसे महापुरूष की जयंती पर किया जाने वाले आयोजन देश की नई पीढी को आदर्शों और सिद्धांतों पर जीने के मार्ग के लिए प्रशस्त करते हैं। उन्होंने भारतीय परिवेश, संस्कृति एवं संस्कारों से छात्राओं को परिचित करवाने के लिए भी आयोजन की आवश्यकता बताई। 

डॉ. बलवीर सिंह चारण ने चौधरी चरणसिंह के राजनैतिक जीवन एवं उनकी राजनैतिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने देश को एक नई राह दिखाई थी। कार्यक्रम में छात्रा अभिलाषा स्वामी ने कविता का पाठ करते हुए मातृभूमि का गुणगाान किया। 

छात्रा वन्दना आचार्य ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं उनकी कृति ‘शिष्टाचार’ के माध्यम से उनके कृतित्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक चारण ने चौ. चरणसिंह के किसान हितार्थ दिए उनके योगदानों एवं राममनोहर लोहिया द्वारा चलाए गए ग्रामीण सुधार आन्दोलन में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वरचित कविता प्रस्तुत करके किसान जीवन के प्रति अपनी श्रद्धा को अभिव्यक्ति किया। कार्यक्रम में अभिषेक शर्मा, श्वेता खटेङ, प्रेयस सोनी, घासीलाल शर्मा सहित समस्त संकाय सदस्य एवं छात्राएं मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments